कौन हैं पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम, जिनके अमरिंदर के साथ संबंध पर उठ रहे सवाल?
क्या है खबर?
पंजाब में सियासी बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बार इसका कारण बनी हैं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी दोस्त अरूसा आलम। सिंह के विरोधी कांग्रेसी नेताओं ने अरूसा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है और मामले में जांच की मांग की है।
आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि अरूसा आलम आखिर हैं कौन और वे अमरिंदर से कैसे मिलीं।
परिचय
कौन हैं अरूसा आलम?
अरूसा आलम पाकिस्तान की रक्षा पत्रकार हैं। दरअसल, अरूसा के पिता जाने-माने समाजवादी नेता थे और एक समय उनका पाकिस्तान की राजनीति में खासा दखल था। उन्हीं के कारण अरूसा की रक्षा मामलों और सैन्य क्षेत्र में बेहद दिलचस्पी रही और जब वे पत्रकारिता में आईं तो उन्होंने इसी क्षेत्र को चुना।
अगस्ता-90B पनडुब्बी सौदे पर उनकी रिपोर्ट काफी सुर्खियों में रही थी और इसके कारण तत्कालीन नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक को गिरफ्तार किया गया था।
मुलाकात
कब हुई अरूसा और अमरिंदर सिंह की मुलाकात?
अरूसा और अमरिंदर की पहली मुलाकात 2004 में अमरिंदर के पाकिस्तान दौरे के समय हुई थी। 2006 में जालंधर में उनकी दूसरी मुलाकात हुई। अरूसा पत्रकारों के निमंत्रण पर यहां पंजाब प्रेस क्लब के उद्घाटन समारोह में आई थीं।
इसके बाद से अरूसा और अमरिंदर कई बार मिल चुके हैं और दोनों के बीच दोस्ती जारी है। 2006 में अमरिंदर की सिफारिश पर ही उनका भारत का वीजा लगा था और वह तभी से उनका वीजा लगवाते रहे हैं।
रिश्ता
अमरिंदर और अरूसा के बीच 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'?
अमरिंदर के साथ अरूसा के बीच असल रिश्ता क्या है, इसे लेकर कई बार सवाल भी उठे हैं और वह अमरिंदर के साथ उनके सरकारी आवास तक पर रह चुकी हैं।
अरूसा अमरिंदर को 'कैप्टन साहब' कह कर बुलाती हैं और किताब विमोचन से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक उनके हर कार्यक्रम में शामिल होती रही हैं।
2017 में जब अमरिंदर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो अरूसा VIP सीट पर बैठ कर समारोह को देख रही थीं।
मौजूदा मामला
अभी क्यों चर्चा में हैं अरूसा?
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह ने अमरिंदर के कांग्रेस से अलग होने के बाद उनके और अरूसा के संबंधों पर सवाल उठाया है। उनका आरोप है कि अरूसा के ISI से संबंध हैं और इस संबंध में उनकी जांच होनी चाहिए।
इन आरोपों के जवाब में अमरिंदर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं के साथ अरूसा की तस्वीरें शेयर की हैं और पूछा है कि क्या ये सभी नेता ISI के एजेंट हैं।
सफाई
अरूसा ने कहा- मैं और अमरिंदर 'सोलमेट्स'
अरूसा ने भी ISI के साथ संबंधों के आरोपों को खारिज किया है और अमरिंदर के साथ संबंधों पर सफाई दी है।
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार उनसे मिली थी तो मैं 56 साल और वे 66 साल की थीं। इस उम्र पर आप प्रेमी नहीं ढूढ़ रहे होते... हम जीवन के ऐसे पढ़ाव पर मिले जब प्रेम संबंधों और रोमांस के कोई मायने नहीं होते। हम दोस्त, साथी और सोलमेट्स हैं।"