उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने पर घिरे TMC सांसद कल्याण बनर्जी कौन हैं?
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी मंगलवार से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने सदन के बाहर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी यानि नकल उतारी थी। इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। इससे पहले भी वह अपनी हरकतों के कारण चर्चा में रहे हैं। आइए जानते हैं कि कल्याण बनर्जी कौन हैं और उनका विवादों से क्या नाता है।
पश्चिम बंगाल के जाने-माने वकील हैं बनर्जी
कल्याण का जन्म पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 4 जनवरी, 1957 को हुआ था। उन्होंने बांकुरा समिलानी कॉलेज से BCom और रांची लॉ कॉलेज से LLB की पढ़ाई की है। उनके पिता भोलानाथ बनर्जी और मां सिबानी बनर्जी का निधन हो चुका है। उनकी पत्नी का नाम छवि बनर्जी है और उनके 2 बच्चे हैं। कल्याण पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ वकीलों में से एक माने जाते हैं। कल्याण 1981 से कोलकाता हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
सेरमपुर सीट से सांसद हैं बनर्जी
वर्तमान में कल्याण बनर्जी लोकसभा में बंगाल की सेरामपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2014 और 2019 में उन्होंने इसी सीट से TMC की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। बनर्जी ने 1991 से 1997 के बीच पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस में भी कई अहम पदों पर रहे हैं। 1998 में वह TMC के महासचिव बने थे। अपने राजनीतिक करियर में वह कई जांच समिति का हिस्सा भी रहे हैं।
पहले कब-कब सुर्खियों में रहे बनर्जी?
अभी हाल ही में बनर्जी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि नए संसद भवन में वॉशरूम के लिए भी आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसके अलावा 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला के गाल छूते हुए नजर आए थे, जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
अभी किस हरकत के कारण चर्चा में हैं TMC सांसद?
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा से 141 सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद के मकर द्वार पर धरना दिया था। इस दौरान बनर्जी ने धनखड़ की नकल की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसका वीडियो बनाने के लिए राहुल गांधी की भी आलोचना हो रही है। धनखड़ ने वीडियो की राज्यसभा में निंदा की थी। मामले में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने में बनर्जी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है।