कौन हैं शमा मोहम्मद, जिन्होंने रोहित शर्मा को 'मोटा' कहकर बवाल खड़ा कर दिया?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
उनके बयान की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है, वहीं कांग्रेस ने शमा को सोशल मीडिया से बयान हटाने के निर्देश देते हुए भविष्य में ऐसे बयान से बचने की सीख दी है।
शमा पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं।
आइए जानते हैं, कौन हैं शमा मोहम्मद।
पहचान
पेशे से दंत चिकित्सक हैं शमा
शमा मोहम्मद केरल की रहने वाली हैं और पेशे से दंत चिकित्सक हैं। वह 2015 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं। राजनीति में आने से पहले शमा निजी टीवी चैनल में पत्रकार रह चुकी हैं।
उन्हें 2015 में कांग्रेस ने राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया था और इसके बाद दिसंबर 2018 में कांग्रेस में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट में जगह मिली गई।
कन्नूर और तालीपरम्बा निर्वाचन क्षेत्रों में वह काफी सक्रिय हैं। शमा शादीशुदा हैं और उनके 2 बच्चे हैं।
बयान
महिला और शिक्षा समेत कई मुद्दों पर आवाज उठाती हैं शमा
शमा ने मैंगलोर के येनेपोया मेडिकल कॉलेज से दंत चिकित्सक की डिग्री हासिल की है।
राजनीति में आने के बाद से शमा लगातार महिला अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जनसंख्या नियंत्रण और मैला ढोने की दुर्दशा पर सवाल उठाया है।
वह अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल में केंद्र सरकार के डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करने के नोटिफिकेशन पर कहा था कि यह सरकार की आवाज दबाने की कोशिश है।
विवाद
कांग्रेस को भी अपने बयान से असहज किया
शमा इससे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने अपने बयान से खुद कांग्रेस को भी उसके फैसले के लिए असहज कर दिया था।
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के समय कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल उठाया था और कहा था कि जब संसद में महिला आरक्षण को लेकर सभी आवाज उठा रहे हैं तो कांग्रेस को केरल में अधिक महिलाओं को टिकट देना चाहिए था।
शमा का एक्स अकाउंट उनके बेबाक राय और विचारों से भरा है।
विवाद
रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने का क्या है विवाद?
शमा ने रविवार को एक्स पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और हां, वह भारत के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!'
उनके बयान पर विवाद हुआ तो उन्होंने ट्वीट हटा दिया।
उन्होंने सफाई में कहा, "यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है, बस इसलिए ट्वीट किया।"