
कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान बताया, पार्टी ने भी किया किनारा
क्या है खबर?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जुड़े विवादित बयान को अपने एक्स हैंडल से हटा दिया है।
शमा ने रविवार को एक्स पर लिखा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और हां, वह भारत के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं!'
इस बयान पर भाजपा ने शमा को आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी।
विवाद
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या कहा?
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शमा से जुड़े विवाद को लेकर सोमवार को एक्स पर लिखा कि शमा ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं जो पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाती हैं।
उन्होंने लिखा कि शमा को पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और कांग्रेस खेल जगत के दिग्गजों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमतर आंकने वाले किसी बयान का समर्थन नहीं करती।
हंगामा
भाजपा ने कड़ी नाराजगी जताई
शमा की पोस्ट को लेकर भाजपा के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है और कांग्रेस पर खेल जगत के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर लिखा था, 'कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़ गए हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद अब राहुल गांधी क्रिकेट खेलेंगे।'
भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सवाल उठाए हैं।
सफाई
शमा ने अपनी सफाई में क्या कहा?
शमा ने विवाद खड़ा होने पर अपनी सफाई में कहा कि एक्स पर उनकी टिप्पणी किसी खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य टिप्पणी थी, न कि बॉडी शेमिंग का उदाहरण थी।
उन्होंने तमाम आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, "यह बॉडी शेमिंग नहीं थी। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए, और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है, इसलिए मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया।"