पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान; 8 जुलाई को मतदान, 11 जुलाई को नतीजे
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। प्रदेश की सभी पंचायतों में 8 जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को नतीजे आएंगे।
गुरुवार को नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सभी पंचायतों में एक ही दिन में मतदान कराया जाएगा।
बता दें कि सिन्हा की नियुक्ति को बुधवार को ही मंजूरी दी गई है। पद ग्रहण करते ही उन्होंने राज्य के पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है।
चुनाव
कल से शुरू होगा नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि कल यानि शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 15 जून तक चलेगी। उम्मीदवार 15 जून तक अपना पर्चा भर सकते हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) जहां गांव-गांव में रैली कर रही है, वहीं भाजपा की ओर से भी जनसभाओं का दौर जारी है। पिछले पंचायत चुनाव में बंगाल से बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई थीं।