Page Loader
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- बंद करो सबका साथ-सबका विकास
पश्चिम बंगाल में सुवेंदु अधिकारी ने सबका साथ, सबका विकास नारा बंद करने की मांग की

पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी बोले- बंद करो सबका साथ-सबका विकास

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2024
03:20 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा बंद करने की मांग की। कोलकाता में आयोजित भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "मैंने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में बात की थी और आपने भी कहा था सबका साथ-सबका विकास, लेकिन मैं अब यह नहीं कहूंगा। इसके बजाय, अब हम कहेंगे, 'जो हमारे साथ-हम उनके साथ'।"

बयान

आगे क्या बोले सुवेंदु?

सुवेंदु ने बांग्ला भाषा में आगे कहा, "जो हमारा साथ देगा, हम उनका साथ देंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा की कोई जरूरत नहीं है। इसे बंद करो। जय श्रीराम।" बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को पश्चिम बंगाल में बुरी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के अंदर चर्चा है कि मुस्लिम मतदाताओं ने एकतरफा तृणमूल कांग्रेस (TMC) को वोट दिया, जबकि हिंदु मतदाताओं के वोट बंट गए। ऐसे में रणनीति है कि भाजपा अब हिंदु मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले सुवेंदु अधिकारी

बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया नारा है, सबका साथ-सबका विकास

सुवेंदु अधिकारी, जिस सबका साथ-सबका विकास नारे को बंद करने और बदलने की बात कह रहें, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दिया था। उस समय भाजपा को काफी सीटें मिली थीं। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटें जीतीं, जिसके बाद मोदी ने नारा बढ़ाकर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास कर दिया था। नारे का उद्देश्य सभी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों को भाजपा से जोड़ना था।