
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष के सौतेले बेटे की रहस्यमयी हालात में मौत
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष को बड़ा धक्का लगा है। उनकी पत्नी रिंकू मजूमदार के बेटे श्रींजय दासगुप्ता (27) की मंगलवार सुबह रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।
श्रींजय को सुबह-सुबह न्यूटाउन स्थित सपोर्जी निवास में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद उनको बिधाननगर सेवा अस्पताल गए। यहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और पूछताछ कर रही है।
मौत
IT कंपनी में कार्यरत थे श्रींजय
आनंद बाजार पत्रिका के मुताबिक, श्रींजय उर्फ प्रीतम कोलकाता में ही सॉल्ट लेक स्थित एक IT कंपनी में कार्यरत थे।
बता दें कि श्रींजय की मां रिंकू मजूमदार ने 25 दिन पहले ही 18 अप्रैल को दिलीप घोष से दूसरा विवाह किया है। श्रींजय की मौत के संबंध में रिंकू या दिलीप की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।
मां की शादी के 25 दिन बाद युवक की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है।
शादी
शादी के दिन बाहर था श्रींजय
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रींजय अपनी मां की भाजपा नेता घोष के साथ शादी के दिन शहर में नहीं थे। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने गए हुए थे।
हालांकि, उन्होंने अपना बधाई संदेश भिजवाया था और कहा था कि वह मां से मिलने के लिए कोलकाता आएंगे और उपहार भी देंगे।
उन्होंने अपनी मां के नया जीवन शुरू करने पर खुशी जताई थी और कहा था कि उन्होंने दिलीप घोष को पिता के रूप में स्वीकार कर लिया है।
नेता
घोष ने 18 अप्रैल को की थी शादी
मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे घोष ने पिछले दिनों 18 अप्रैल को कुछ पारिवारिक लोगों के बीच 50 वर्षीय रिंकू मजूमदार के साथ शादी की थी।
जहां, न्यू टाउन स्थित घर में श्रींजय का शव पाया गया है, वहां घोष का भी घर है। श्रींजय रिंकू के इकलौते बेटे थे।
श्रींजय के पिता राजा दासगुप्ता हैं, जिनसे रिंकू का तालाक हो चुका है। रिंकू भी भाजपा की महिला इकाई से जुड़ी हुई थीं।