
भाजपा से टिकट नहीं मिली तो पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं वरुण गांधी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टिकट कटने की अफवाहों के बीच पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने अपने प्रतिनिधियों के जरिए नामांकन के पर्चे खरीदे हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण के प्रतिनिधि दिल्ली से आए थे और नामांकन पर्चे के 4 सेट खरीदकर वापस दिल्ली चले गए हैं।
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भाजपा से टिकट न मिलने की स्थिति में वरुण निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।
सचिव
वरुण के निजी सचिव ने खरीदा नामांकन पत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण के निजी सचिव कमलकांत दिल्ली से पीलीभीत आए और चुनाव कार्यालय से वरुण नाम के 4 नामांकन पत्र लिए।
कमलकांत के साथ संसदीय कार्यालय के प्रतिनिधि दीपक पांडे और अधिवक्ता के रूप में एमआर मालिक भी मौजूद थे।
कहा जा रहा है कि जब तक भाजपा अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं करती, तब तक वरुण अपना नामांकन दाखिल नहीं करेंगे।
बता दें कि भाजपा ने पीलीभीत से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
पीलीभीत
पीलीभीत से जितिन प्रसाद को मिल सकता है टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा पीलीभीत से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतार सकती है।
प्रसाद पहले कांग्रेस में रहे हैं और UPA सरकार के समय केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उनकी गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओं में होती थी।
इसके अलावा संजय गंगवार और बीएल वर्मा के नाम की भी चर्चा है। हालांकि, प्रत्याशी पर अंतिम फैसला भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में होगा।
आलोचना
भाजपा सरकारों की आलोचना करते रहे हैं वरुण
पिछले कुछ सालों से वरुण अपनी पार्टी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकारों की आलोचना करते रहे हैं।
किसान आंदोलन और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर उन्होंने अपनी ही पार्टी को घेरा है। वरुण ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल खड़े किए थे।
हालांकि, बीते कुछ दिनों से वे सरकार की आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जो नुकसान होना था, वो हो चुका है।
बयान
अखिलेश ने दिए 'दरवाजा खुला' होने के संकेत
19 मार्च को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरुण को टिकट देने के संकेत दिए थे।
एक व्यापार सभा की बैठक में जब अखिलेश से वरुण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "वो भाजपा का मसला है कि वह किसको टिकट देती है और किसको नहीं। वरुण को टिकट दिया जाए या नहीं, इस पर हमारा संगठन विचार करेगा।"
इस बयान से वरुण के SP के टिकट पर लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।