TMC ने जारी किया घोषणापत्र, CAA रद्द करने और UCC लागू नहीं करने का वादा
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने वादा किया कि केंद्र में सरकार बनने पर वो नागरिकता संशोधन विधेयक (CAA) को रद्द कर देगी और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) की प्रक्रिया पर भी रोक लगा देगी।
TMC ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू नहीं करने की भी बात कही है। पहले चरण के मतदान से 2 दिन पहले पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है।
BPL परिवार
BPL परिवारों को साल में 10 सिलेंडर मुफ्त
TMC ने कहा कि पश्चिम बंगाल की कन्याश्री परियोजना की तरह ही पूरे देश में लड़कियों को 1,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को 1,200 रुपये दिए जाएंगे।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को साल में 10 गैस सिलेंडर मुफ्त और सभी को पक्के मकान देने का वादा भी पार्टी ने किया है।
मानदेय
MGNREGA की मानदेय राशि बढे़गी
TMC ने कहा है कि सत्ता में आने पर वो 5 किलोग्राम राशन की मुफ्त होम डिलीवरी करेगी। 60 साल से ऊपर के लोगों को हर महीने 1,000 रुपये की पेंशन और सभी के लिए 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा मिलेगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत 100 दिनों को रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा और दैनिक भत्ता बढ़ाकर 400 रुपये प्रति दिन करने का भी वादा किया गया है।
छात्र
घोषणापत्र में छात्रों के लिए क्या?
TMC ने कहा कि 25 वर्ष तक के सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक युवाओं को मासिक स्टाइपेंड के साथ एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी। छात्रों को शिक्षा के अवसर के लिए क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का छात्र क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। उच्च शिक्षा में SC, ST और OBC छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि 3 गुना बढ़ाई जाएगी।
बयान
ममता बनर्जी ने कहा- भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे
घोषणापत्र जारी करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, "हम गारंटीकृत रोजगार, सार्वभौमिक आवास, मुफ्त LPG सिलेंडर, किसानों के लिए सुनिश्चित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और हर भारतीय के उत्थान की प्रतिज्ञा करते हैं। आइए हम सब मिलकर भाजपा के जमींदारों को उखाड़ फेंकें और सभी के लिए सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त करें।"