Page Loader
TMC विधायक की भाजपा समर्थकों को धमकी, बोले- वोट देने गए तो परिणाम भुगतना पड़ेगा
TMC विधायक की भाजपा समर्थकों को धमकी (तस्वीर- ट्विटर @Amitmalviya)

TMC विधायक की भाजपा समर्थकों को धमकी, बोले- वोट देने गए तो परिणाम भुगतना पड़ेगा

Mar 29, 2022
05:32 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक विवादित वीडियो सामने आया है जिसमें वह भाजपा समर्थकों को धमका रहे हैं। इस वीडियो में चक्रवर्ती कह रहे हैं कि अगर किसी ने भाजपा को वोट दिया तो वो चुनाव के बाद उसे देख लेंगे। भाजपा नेताओं ने उनकी इस धमकी पर कड़ी आपत्ति जताई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

विवादित बयान

चक्रवर्ती ने क्या कहा?

आसनसोल के पांडवेश्वर से विधायक चक्रवर्ती वीडियो में अपने समर्थकों से कह रहे हैं, "जो भाजपा के कट्टर समर्थक हैं, जिन्हें प्रभावित नहीं किया जा सकता, उन्हें धमकाने की जरूरत है। उनसे कहो, अगर आप वोट देने गए तो हम मानेंगे कि आपने भाजपा को वोट दिया है। फिर चुनाव के बाद आप कहां होगे, ये आपकी खुद की जिम्मेदारी होगी। अगर आप वोट देने नहीं गए तो हम मानेंगे कि आप हमारा समर्थन कर रहे हो।"

प्रतिक्रिया

भाजपा ने कहा- अपराधियों को संरक्षण दे रहीं ममता बनर्जी

ये वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने TMC पर निशाना साधा है। भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आसनसोल के पांडवेश्वर से TMC विधायक नरेन चक्रवर्ती भाजपा के मतदाताओं और समर्थकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वे बाहर आकर वोट न दें, नहीं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण देती हैं।'

निशाना

सुवेंदु अधिकारी ने भी साधा चक्रवर्ती पर निशाना

भाजपा नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी मामले में चक्रवर्ती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2016 में नरेन चक्रवर्ती कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF द्वारा हिरासत में लिए गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी उन्हें चेन्नई जाने वाली फ्लाइट में गैर-लाइसेंसी बंदूक और कारतूस लेकर चढ़ने की कोशिश करने के लिए आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। वह बंदूक का लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे।

उपचुनाव

बंगाल में 12 अप्रैल को होने हैं उपचुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को एक लोकसभा सीट और चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। आसनसोल वो लोकसभा सीट है जिस पर उपचुनाव होना है। ये बाबुल सुप्रियो के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। भाजपा ने इस बार अग्निमित्रा पाल को मैदान में उतारा है, वहीं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा TMC की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। TMC में शामिल हो चुके हैं सुप्रियो बालीगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं।