
दिल्ली: चाणक्यपुरी में तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस सांसद की सोने की चेन छीनी गई
क्या है खबर?
दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं। सोमवार को अति सुरक्षित चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस की लोकसभा सांसद सुधा की सोने की चेन छीन ली गई। वारदात उस समय हुई, जब सांसद सुधा तमिलनाडु भवन परिसर के बाहर थीं और एक अन्य महिला सांसद के साथ सुबह सैर पर निकली थीं। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।
चिंता
गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, गर्दन में लगी चोट
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद आर सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वारदात पर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, "4 अगस्त, 2025 को मैं और राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद रजती टहलने के लिए तमिलनाडु भवन से बाहर निकलीं। सुबह लगभग 6:20 बजे, जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तभी हेलमेट पहने व्यक्ति स्कूटर से आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया। मेरी गर्दन में चोट लगी है।"
अपराध
काफी सुरक्षित इलाका माना जाता है चाणक्यपुरी
चाणक्यपुरी को दिल्ली का अति सुरक्षित और पॉश इलाका माना जाता है। यहां कई दूतावास कार्यालय और VIP आवास हैं। इतने सुरक्षित इलाके छिनैती कर फरार हो जाना पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने शाह से अपराधी को पकड़ने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है। बता दें कि अक्टूबर 2019 में उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का स्कूटर सवार चोरों ने पर्स छीन लीन लिया था।