
दिल्ली: स्नैचिंग की घटना का शिकार हुईं प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी, पर्स छीनकर भागे दो बदमाश
क्या है खबर?
दिल्ली में आए दिन स्नैचिंग यानि छीना-झपटी की घटनाएं देखने को मिलती हैं और इस बार इसका शिकार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी हुई हैं।
शनिवार को उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ऑटो से उतरते वक्त उनका पर्स छीन लिया।
इसके बाद दमयंती ने सिविल लाइंस पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटनाक्रम
अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं दमयंती
दमयंती प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं।
वह शनिवार सुबह ही अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं और उनका कमरा सिविल लाइन्स इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था।
सुबह सात बजे के आसपास दमयंती अपने पति के साथ पुरानी दिल्ली से ऑटो करके समाज भवन पहुंची।
इस बीच वह समाज भवन के गेट पर ऑटो से उतर ही रहीं थीं कि स्कूटी सवार दो बदमाश उनका पर्स छीन कर भाग गए।
शिकायत
पर्स में थे 56 हजार कैश समेत जरूरी दस्तावेज
दमयंती ने पुलिस को बताया कि उनके पर्स में 56 हजार रुपये कैश, दो मोबाइल फोन, क्रेडिट और डेबिट कार्ड समेत अन्य अहम दस्तावेज थे।
उन्हें शाम को दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी हैं।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर (PRO) मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि मामले में सिविल लाइंस पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस इलाके के CCTV खंगाल रही है।
कानून व्यवस्था पर सवाल
VVIP इलाका है सिविल लाइंस
बता दें कि सिविल लाइंस दिल्ली के अहम VVIP इलाकों में से एक है।
जिस जगह दमयंती से उनका पर्स छीना गया, उससे कुछ कदम की दूरी पर ही दिल्ली के उपराज्यपाल का घर है।
इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास भी वारदात की जगह से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
ऐसे में इतने VVIP इलाके में दिन-दहाड़े आपराधिक घटना होना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है।