उत्तर प्रदेश: समर्थक विधायकों समेत समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सैनी
क्या है खबर?
तीन दिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा को बड़ा झटका देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
गुरूवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी भी उनके साथ सपा में शामिल हुए। इसके अलावा पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले अन्य छह भाजपा विधायकों ने भी आज सपा का हाथ थामा।
ये सभी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
बयान
भाजपा के खात्मे का शंखनाद बजा- स्वामी प्रसाद मौर्य
तीन दिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा को बड़ा झटका देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
गुरूवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी भी उनके साथ सपा में शामिल हुए। इसके अलावा पिछले तीन दिन में इस्तीफा देने वाले अन्य छह भाजपा विधायकों ने भी आज सपा का हाथ थामा।
ये सभी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए।
इस्तीफों का दौर
पिछले तीन दिन में तीन मंत्री और 10 विधायक दे चुके हैं भाजपा से इस्तीफा
बता दें कि पिछले तीन दिन में तीन मंत्री और 10 विधायक भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। ये सभी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के नेता हैं और इन सभी के सपा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो मंत्री, मौर्य और सैनी, सपा में शामिल हो चुके हैं, लेकिन तीसरे मंत्री दारा सिंह चौहान अभी सपा में शामिल नहीं हुए। उनके 20 जनवरी को सपा में शामिल होने की उम्मीद है।
झटका
भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहे इस्तीफे
मंत्रियों और उनके साथियों के इस्तीफों को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मौर्य को गैर-यादव OBC वर्ग का एक बड़ा नेता माना जाता है और पिछले चुनाव में उनके कारण भाजपा को इस वर्ग का वोट हासिल करने में बड़ी मदद मिली थी।
यूं तो भाजपा के पास अभी भी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के रूप में एक और OBC नेता है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले लगा ये झटका उसे नुकसान पहुंचा सकता है।
चुनावी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी और मार्च में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठवें और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी।
नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होंगे।