छत्तीसगढ़ चुनाव: स्मृति ईरानी के भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़े आरोप लगाए हैं। स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस के नेतृत्व और बघेल से कई सवाल किये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़े सट्टेबाजी ऐप विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने महादेव नाम को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने इन सभी आरोपों से इनकार किया और इसे भाजपा की साजिश करार दिया।
स्मृति ईरानी ने पूछे कई सवाल
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा, "सत्ता में रहकर सट्टे का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। शुक्रवार को चौंका देने वाला तथ्य देश के सामने आया है।" ईरानी ने कहा, "असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5 करोड़ 30 लाख से अधिक पैसा बरामद हुआ है। क्या ये सत्य है कि कांग्रेस के नेताओं को छत्तीसगढ़ में शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे?"
ईरानी ने लगाए चुनावों में सट्टे के पैसे के इस्तेमाल के आरोप
ईरानी ने आरोप लगाते हुए सवाल किया, "क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी ने एक वॉयस मैसेज के जरिए असीम दास को रायपुर भेजा ताकि वो बघेल को चुनाव के खर्च के लिए पैसा दे।" ईरानी ने आगे कहा, "क्या ये सत्य है कि 2 नवंबर होटल ट्राइटन में असीम दास से सर्च में पैसा बरामद हुआ। क्या ये सत्य है कि अलग-अलग बैंक खातों से 15 करोड़ 50 लाख धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) तहत फ्रीज किया गया?"
प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस ने महादेव के नाम पर भी घोटाला किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग की रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। उन्होंने 'महादेव' का नाम भी नहीं छोड़ा।" उन्होंने आगे कहा, "दो दिन पहले रायपुर में बड़ी कार्रवाई हुई थी। भारी मात्रा में नोटों का जखीरा मिला था और लोगों का कहना था कि ये पैसे सट्टेबाज़ों और जुए खेलने वालों का है।"
कांग्रेस ने सट्टेबाजी के आरोपों पर किया पलटवार
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश और राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इन सभी आरोपों का जवाब दिया। कांग्रेस ने इसे भूपेश बघेल की छवि खराब करने की साजिश करार दिया। सिंघवी ने कहा, "भाजपा जैसे-जैसे हार के पास पहुंच रही है वो प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ सहयोग बढ़ा रही है, लेकिन उसका ये हैरान कर देने वाला कदम किसी ने सोचा नहीं था।"
कांग्रेस ने कहा- केंद्र को महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई करने से किसने रोका?
वेणुगोपाल ने कहा, "यह चुनाव एकतरफा होने वाला है। यह इन चुनावों को जीतने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार की छवि को खराब करने की एक साजिश है।" उन्होंने सवाल करते हुए कहा, " आपको महादेव ऐप के खिलाफ कार्रवाई करने से किसने रोका? मूलतः, यह दुबई से संचालित हो रही है। यह स्पष्ट रूप से आपके डोमेन में है। आप इस ऐप के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?"
भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा अब ED के जरिए चुनाव लड़ना चाहती है
भूपेश बघेल ने इन आरोपों पर कहा, "भाजपा ने पहले विपक्ष में रहते हुए हिमंत बिस्वा सरमा और अजीत पवार पर आरोप लगाए थे और जब वह आपकी पार्टी में शामिल हुए तो उन्हें 'मोदी वाशिंग पाउडर' से धोया गया, तो वे साफ-सुथरे हो गए।" ED के एक्शन पर बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता कि भाजपा अपनी 'एजेंसियों' की मदद से छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव लड़ना चाहती है।"
क्या है मामला?
दरअसल, ED ने शुक्रवार को दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'महादेव सट्टेबाजी ऐप' के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये मिले थे। इस मामले में ED का दावा था कि उसने खुफिया जानकारी के आधार पर करोड़ों रुपये की नकदी के साथ असीम दास को पकड़ा है। दास को सत्तारूढ़ कांग्रेस के चुनावी खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नकदी देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से विशेष रूप से भेजा गया था।