वफादारी साबित करने के लिए कई बाधाओं को पार कर उद्धव के पास पहुंचा शिवसेना विधायक
देश में इस समय सबकी नजरें महाराष्ट्र के सियासी संकट पर हैं जहां शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण सरकार खतरे में पड़ गई है। शिंदे कई विधायकों के साथ पहले गुजरात और फिर असम चले गए हैं। हालांकि एक विधायक उन्हें चकमा देकर वापस लौटने में कामयाब रहा है। इस विधायक ने उद्धव सरकार के प्रति अपनी निष्ठा को दिखाने के लिए अपनी जान को भी जोखिम में डाल दिया और तमाम बाधाएं पार कर मुंबई पहुंचा।
गुजरात से भाग कर महाराष्ट्र पहुंचा विधायक
एक शिवसेना विधायक ने नाम न छापने की शर्त पर CNN को बताया कि कैसे वो गुजरात से भाग कर महाराष्ट्र पहुंचे और उद्धव ठकरे की सरकार पर मंडराते खतरे को दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने ठाकरे को बागी विधायकों के बारे में भी जानकारी दी। बता दें कि बागी नेता एकनाथ शिंदे आज रात तक अपने वफादार विधायकों के साथ गुजरात में डेरा डाले हुए हुए थे।
किसी से मिलवाने के बहाने गुजरात ले जा रहे थे शिंदे
रिपोर्ट के अनुसार, भाग कर वापस आने वाले विधायक उन 6 विधायकों में से एक थे, जिनको गुजरात इसलिए ले जाया जा रहा था क्योंकि शिंदे चाहते थे कि वह गुजरात में किसी से मिले। लेकिन जैसे ही कार वसई विरार को पार कर गुजरात सीमा की ओर आगे बढ़ीं, कार में बैठे विधायकों को शक हो गया। इसके बाद जब कार चेकपॉइंट के पास पहुंची तो उनमें से एक विधायक कार में से कूद पड़ा।
लिफ्ट लेकर और चार किलोमीटर पैदल चलकर मुंबई पहुंचे विधायक
कार से कूदकर विधायक ने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली। इसके बाद वह करीब 4 किलोमीटर तक पैदल चले। विधायक तड़के सुबह मुंबई पहुंचने के लिए एक ट्रक से भी लिफ्ट ली। इसके बाद जब वह मुंबई पहुंचे तो सीधे उद्धव ठाकरे के घर की ओर चले गए। यहां उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हुई। इसके बाद विधायक ने सारी बात मुख्यमंत्री को बताई। साथ ही अन्य विधायकों की भी जानकारी दी।
राजनीतिक संकट से जूझ रही महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार अभी शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण पैदा हुए राजनीतिक संकट से जूझ रही है। पार्टी में दरकिनार किए जाने से नाराज शिंदे MLC चुनाव के एक दिन बाद 11 विधायकों के साथ सूरत के लिए रवाना हो गए थे। अब जो जानकारी सामने आ रही है, उस से पता चलता है कि शिंदे को अब 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
नंबर गेम जीतने का पूरा भरोसा- उद्धव ठाकरे
इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह नंबर गेम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा और यकीन है कि असम से अधिक विधायक लौटेंगे। अभी सारे बागी विधायक असम में हैं। हालांकि ठाकरे को स्पष्ट है कि शिंदे के लौटने की संभावना नहीं है। सरकार में शामिल अन्य पार्टियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक वे अपने सभी बागी विधायकों को वापस लाते हैं, अन्य पार्टियां अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखें।