शरद पवार का सतारा में शक्ति प्रदर्शन, बोले- बगावत करने वालों को उनकी सही जगह दिखाऊंगा
क्या है खबर?
भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपनी ताकत दिखाई है। आज उन्होंने सतारा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने अजित और बागी विधायकों पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "मेरी ताकत अभी बाकी है। जो छोड़कर गए, उन्हें उनकी सही जगह दिखाऊंगा। धोखा देने वालों को बाजू में करके फिर महाराष्ट्र में घूमूंगा और नए लोगों को लेकर टीम बनाऊंगा।"
बयान
शरद बोले- नई शुरुआत करूंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए शरद ने कहा, "सभी को लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए कोशिश करनी चाहिए। राज्य में धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। भाजपा देशभर में विपक्ष की सरकार खत्म करने पर तुली हुई है। महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी।"
गुरु पूर्णिमा का जिक्र करते हुए शरद ने कहा, "नई शुरुआत के लिए गुरु पूर्णिमा से अच्छा कोई मुहूर्त नहीं हो सकता। मैं गुरु के आशीर्वाद से नई शुरुआत करूंगा।"
बैटक
शरद ने 5 जुलाई को बैठक बुलाई
शरद सबसे पहले सतारा के कराड में अपने गुरु और महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के समाधि स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने चव्हाण के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता भी थे।
उन्होंने 5 जुलाई को NCP के लोक प्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बड़ी बैठक बुलाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि अजित के समर्थक भी इस बैठक में शामिल होंगे।
बयान
देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटा जा रहा- शरद
शरद ने जनसभा में भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आज समाज में खाई पैदा की जा रही है। देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी।"
शरद ने NCP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा।
अजित
देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे अजित
महाराष्ट्र में सियासी हलचल का दौर जारी है। अब अजित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं। उनके साथ छगन भुजबर और प्रफुल्ल पटेल भी हैं।
इससे पहले अजित ने NCP के नवनियुक्त मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया था। खबर आ रही है कि इस बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित को सरकार में वित्त या राजस्व मंत्रालय मिल सकता है।
बगावत
अजित पवार ने कल की थी बगावत
अजित ने कल अपने आवास पर NCP विधायकों की आपात बैठक बुलाई थी। इसमें पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष सुले और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।
बाद में अजित अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे, जहां उनके पीछे-पीछे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आ गए।
थोड़ी ही देर में 8 विधायकों ने मंत्री पद और अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली और आधिकारिक तौर पर शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया।