INDIA गठबंधन को महाराष्ट्र-पश्चिम बंगाल में झटका, ममता और उद्धव ने घोषित किए उम्मीदवार
विपक्षी गठबंधन INDIA में सीट बंटवारे को लेकर कई राज्यों में सहमति नहीं बनती दिख रही है। अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भी गठबंधन के लिए अच्छी खबर नहीं है। महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) ने मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिस पर विवाद बढ़ गया है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
महाराष्ट्र में क्या हुआ?
दरअसल, महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में 8-9 सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। इसमें से एक सीट मुंबई उत्तर-पश्चिम भी है, जिस पर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस दोनों दावे कर रहे हैं। फिलहाल यहां से शिवसेना (UBT) के गजानन कीर्तिकर सांसद हैं। सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच ही उद्धव ठाकरे ने यहां से गजानन के बेटे अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जिस पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम भड़क गए हैं।
निरुपम बोले- शिवसेना ने गठबंधन धर्म का उल्लंघन किया
निरुपम ने कहा, "कल शाम बची-खुची शिवसेना के प्रमुख ने अंधेरी में उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से MVA का उम्मीदवार घोषित कर दिया। रात से ही फोन आ रहे हैं। ऐसा कैसे हो सकता है? MVA की 2 दर्जन बैठक होने के बावजूद अभी तक सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। जो 8-9 सीटें पेंडिंग हैं, उनमें यह सीट भी है। फिर शिवसेना की तरफ से उम्मीदवार घोषित करना गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है क्या?"
निरुपम ने अमोल पर लगाए घोटाले के आरोप
निरुपम ने कहा, "शिवसेना की तरफ से जिस उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित किया गया है, वह कौन है? खिचड़ी स्कैम का घोटालेबाज है। उन्होंने खिचड़ी सप्लायर से चेक में रिश्वत ली है। खिचड़ी स्कैम क्या है? कोविड के जमाने में मजबूर प्रवासी मजदूरों को BMC की तरफ से मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्यक्रम था। गरीबों को खाना खिलाने के स्कीम में से शिवसेना के प्रस्तावित उम्मीदवार ने कमीशन खाया है। ED मामले की जांच कर रही है।"
पश्चिम बंगाल में भी INDIA को झटका
पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर सहमति न बनने के बाद आज TMC ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहले खबरें थीं कि यहां TMC कांग्रेस के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों पार्टियों के बीच बातचीत भी जारी थी, लेकिन सीटों की संख्या को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर खूब बयानबाजी की थी।
पश्चिम बंगाल में क्यों टूटा INDIA?
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-TMC में सहमति नहीं बनने के पीछे अधीर की बयानबाजी को बड़ी वजह माना जा रहा है। अधीर कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर कई बार ममता पर सवाल उठा चुके थे। अब ममता ने अधीर के सामने दिग्गज क्रिकेटर युसूफ पठान को उतार दिया है। इससे पहले जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल में थी, तब ममता ने कहा था कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया।