Page Loader
लोकसभा चुनाव: TMC ने घोषित किए उम्मीदवार, महुआ मोइत्रा और युसुफ पठान को टिकट
ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार उतार दिए हैं

लोकसभा चुनाव: TMC ने घोषित किए उम्मीदवार, महुआ मोइत्रा और युसुफ पठान को टिकट

Mar 10, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान को बहरामपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को एक बार फिर से कृष्णानगर से टिकट दिया गया है। बता दें कि TMC ने आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विशाल रैली का आयोजन कर अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की है।

उम्मीदवार

डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी उम्मीदवार

TMC ने डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, दुर्गापुर से कीर्ति झा आजाद, आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा, कूच बिहार से जगदीश चंद्र बासुनिया, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जिलिंग से गोपाल लामा, राजगंज से कृष्णा कल्याणी, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद से अबू तहर खान को उम्मीदवार बनाया है। इनके अलावा जाधवपुर से सयोनी घोष, कोलकाता दक्षिण से माला रॉय, कोलकाता उत्तर से सुदीप बंदोपध्याय और हावड़ा से प्रसून बंदोपध्याय चुनाव लड़ेंगे।

नतीजे

पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?

2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन ने TMC समेत सबको चौंका दिया था। कुल 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर ममता की पार्टी ने जीत हासिल की तो भाजपा भी 18 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। बाकी 2 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जीत मिली थी। हालांकि, इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में TMC ने अपनी खोई हुई जमीन को हासिल करने में सफलता पाई, लेकिन इस बार उसके लिए मुकाबला कठिन है।