दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 9 जून तक ED की कस्टडी में रहेंगे सत्येंद्र जैन
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहेंगे। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आज कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। जैन की 14 दिन की कस्टडी मांगते हुए ED ने कहा कि उन्हें मामले में धन का स्त्रोत पता लगाने की जरूरत है। वहीं जैन के वकील ने कहा कि उनके घर को पहले ही दो बार सर्च किया जा चुका है।
कोर्ट में किसने क्या कहा?
जैन की कस्टडी मांगते हुए ED की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, "पैसे की एक कड़ी है। हमें नहीं पता कि पैसा उनका था या फिर वो किसी और के लिए मनी लॉन्ड्रिंग कर रहे थे। हमें देखना होगा कि कोई और कड़ी है या नहीं।" कस्टडी का विरोध करते हुए जैन के वकील एन हरिहरन ने कहा कि मामले में कोई सबूत नहीं है और उनके बैंक अकाउंट भी जब्त कर लिए गए हैं।
कल गिरफ्तार किए गए थे जैन
ED ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कुछ घंटे पूछताछ करने के बाद सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जैन और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं। जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।
जैन की गिरफ्तारी पर सियासत गर्म
जैन की गिरफ्तारी ने दिल्ली में सियासी पारे को बढ़ा दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी को हिमाचल चुनाव से जोड़ा है। उन्होंने कहा, 'सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी केस चलाया जा रहा है... बीच में कई साल बंद कर दिया। अब फिर बुलाना शुरू कर दिया क्योंकि जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं। हिमाचल में भाजपा हार रही है। उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें।'
भाजपा और कांग्रेस ने साधा केजरीवाल पर निशाना
दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस ने जैन की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए केजरीवाल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल हमेशा ईमानदारी की बात करते हैं, अब लोग जानना चाहते हैं कि वो जैन को अपनी कैबिनेट से कब हटाएं। वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने कहा कि केजरीवाल को पैसे के लेनदेन की पूरी खबर थी और AAP पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दें केजरीवाल- मनोज तिवारी
उत्तर-पूर्व दिल्ली के सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने भी मामले में केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जैन को गिरफ्तार करने से पहले ED ने सबूत इकट्ठे किए और केजरीवाल को नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, "AAP के सारे नेता जैन की गिरफ्तारी के बाद उनका बचाव कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल को खुद जैन के कारनामों की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दे देना चाहिए।'