Page Loader
RLD ने सभी पार्टी प्रवक्ताओं को हटाया, अमित शाह के खिलाफ दिया था बयान
RLD ने अपने सभी प्रवक्ताओं को हटाया

RLD ने सभी पार्टी प्रवक्ताओं को हटाया, अमित शाह के खिलाफ दिया था बयान

लेखन गजेंद्र
Dec 23, 2024
02:49 pm

क्या है खबर?

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने RLD के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है। इसकी पुष्टि पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने की। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सभी राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

आदेश

पार्टी ने क्या कहा?

खबरों के मुताबिक, पार्टी ने 6 राष्ट्रीय और उत्तर प्रदेश के 9 प्रवक्ताओं को हटाया है। जल्द ही इनकी जगह पर नई नियुक्ति की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रवक्ता राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर संगठन की बात को जनता और मीडिया के बीच में रख पाने में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे थे। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी इनकी भूमिका सक्रिय नहीं थी, इसलिए यह कड़ी कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई

प्रवक्ताओं को हटाने के पीछे यह है बड़ा कारण

प्रवक्ताओं को हटाने के पीछे बड़ा कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर उनके खिलाफ बोलना बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए RLD के प्रवक्ता कमल गौतम ने कुछ दिन पहले कहा था कि शाह का बयान ठीक नहीं था और जो लोग अंबेडकर को भगवान मानते हैं, वे मानते रहेंगे। गौतम ने कहा, भले ही उनकी पार्टी केंद्र सरकार में हो, लेकिन शाह को माफी मांगनी चाहिए।

बयान

शाह ने किया दिया था बयान?

देश में संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को संविधान पर चर्चा के अंतिम दिन शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।" इसी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हमलावर हैं। उन्होंने शाह से माफी और इस्तीफा देने की मांग की है।

जानकारी

केंद्र सरकार में मंत्री हैं जयंत

RLD के प्रमुख जयंत चौधरी पहले INDIA गठबंधन में शामिल थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हो गए। चुनाव के बाद जयंत को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री और कौशल विकास मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

ट्विटर पोस्ट

आदेश की प्रति

ट्विटर पोस्ट

बयान सोशल मीडिया पर चर्चित