
कैबिनेट समितियों में भी फेरबदल, स्मृति ईरानी और भूपेंद्र यादव को शक्तिशाली समिति में जगह
क्या है खबर?
मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब केंद्र सरकार ने अपनी शक्तिशाली कैबिनेट समितियों में फेरबदल किया है।
इस फेरबदल में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति में जगह दी गई है। यह बहुत शक्तिशाली समिति है और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अध्यक्ष हैं।
कैबिनेट सचिवालय ने कल रात को नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह सूचना दी। अन्य कई समितियों में भी बदलाव किया गया है।
फेरबदल
इन समितियों में किया गया फेरबदल
नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू और अनुराग ठाकुर को संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति में जगह दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समिति के अध्यक्ष हैं।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली निवेश और विकास समिति में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को जगह दी गई है।
अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह और जी किशन रेड्डी को रोजगार और कौशल विकास समिति में शामिल किया गया है।
आर्थिक मामलों की समिति
छोटी की गई आर्थिक मामलों की समिति
आर्थिक मामलों की समिति को छोटा कर दिया गया है और इसके सदस्यों की संख्या 11 से घटकर आठ रह गई है।
अभी इस समिति में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के सरकार के वादे के बावजूद ग्रामीण विकास मंत्रालय इस समिति में शामिल नहीं है।
बदलाव नहीं
सुरक्षा मामलों की समिति में कोई बदलाव नहीं
देश और कैबिनेट की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा मामलों की समिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस समिति में प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर शामिल हैं।
इसके अलावा नियुक्ति समिति में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह इस समिति में आते हैं और यह संयुक्त सचिव और इससे ऊपर के सभी पदों पर होने वाले नियुक्तियों को देखती है।
कैबिनेट विस्तार
पिछले हफ्ते हुआ था केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार
बता दें कि पिछले ही हफ्ते मोदी सरकार की कैबिनेट का विस्तार हुआ है। इस विस्तार में 15 कैबिनेट मंत्रियों समेत 43 नेताओं ने शपथ ली थी। सात नेता ऐसे रहे जिनके मंत्रालय में फेरबदल की गई है, वहीं 36 नए चेहरे हैं।
इस विस्तार से पहले 12 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दिया था और इनमें कानून मंत्रालय संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जैसे बड़े नाम भी शामिल थे।
नए चेहरे
इन नए चेहरों को दी गई है जगह
जिन नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है, उनमें मनसुख मांडविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और पशुपति पारस आदि शामिल हैं।
मंत्रालयों की बात करें तो मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी को शहर एवं नगर विकास मंत्रालय, धर्मेन्द्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय, अश्विनी वैष्णव को रेलवे मंत्रालय और IT और संचार मंत्रालय और अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और खेल मंत्रालय दिए गए हैं।