
महाराष्ट्र: लाउडस्पीकर उतरवाने की राज ठाकरे की डेडलाइन खत्म, कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई में अलर्ट
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे की डेडलाइन आज खत्म हो गई है। उपद्रव की आशंका को देखते हुए मुंबई को अलर्ट पर रखा गया है और पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं।
MNS कार्यकर्ताओं के उपद्रव करने की आशंका के बीच मुंबई और इसके आसपास की कई मस्जिदों ने आज सुबह लाउडस्पीकर पर अजान नहीं चलाई।
ठाणे के कल्याण शहर में भी ज्यादातर मस्जिदों ने अपने लाउडस्पीकर बंद रखे।
पृष्ठभूमि
राज ठाकरे ने क्या चेतावनी दी थी?
मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान पर आपत्ति जताते हुए राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा न होने पर 4 मई से मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा चलाने की चेतावनी दी थी।
कल रात एक बार फिर मुद्दे पर ट्वीट करते हुए उन्होंने सभी हिंदुओं से लाउडस्पीकर चलाने वाली मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा चलाने की अपील की।
कड़ी सुरक्षा
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के कड़े बंदोबस्त
राज ठाकरे की इस चेतावनी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं और सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख रजनीश सेठ ने बताया कि राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की 87 कंपनियां और 30,000 होम गार्ड भी तैनात किए गए हैं।
कानूनी कार्रवाई
भड़काऊ भाषण देने के लिए ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज
मामले में राज ठाकरे के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ ये केस रविवार को औरंगाबाद में हुई रैली में भड़काऊ भाषण देने के लिए दर्ज किया गया है।
इस रैली में उन्होंने कहा था कि अगर 4 मई तक उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो फिर जो भी होगा, उसके लिए वो जिम्मेदार नहीं होंगे।
मुंबई पुलिस ने भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 149 के तहत ठाकरे को नोटिस जारी किया है।
विवाद
कई राज्यों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर हो रहा है विवाद
बता दें कि महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य कुछ राज्यों में भी धार्मिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर घमासान मचा हुआ है।
इस विवाद के बीच उत्तर प्रदेश सरकार पिछले कुछ हफ्तों में 50,000 से अधिक 'अवैध' और 'अनाधिकृत' लाउडस्पीकरों को हटा चुकी है। इनमें मंदिर और मस्जिद दोनों के लाउडस्पीकर शामिल हैं।
इसके अलावा पहले से ही मंजूरी ले चुके धार्मिक स्थलों से कहा गया है कि लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर न आए।