LOADING...
राहुल गांधी को बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष, CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित- रिपोर्ट
कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित

राहुल गांधी को बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष, CWC की बैठक में प्रस्ताव पारित- रिपोर्ट

Jun 08, 2024
03:05 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की पहली बैठक शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई। इसमें CWC सदस्यों ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का सेहरा राहुल गांधी के सिर पर बांधते हुए उन्हें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की आवाज उठाई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान सदस्यों ने इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया। इसके अलावा बैठक में चुनाव की उपलब्धि और कमियों पर भी चर्चा की गई।

समय

राहुल गांधी ने मांगा सोचने के लिए समय

बैठक में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित होने के बाद राहुल ने कहा, "आप सभी सदस्यों के प्रस्ताव का मैं सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे इस बारे में सोचने का थोड़ा समय दीजिए।" बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "हमारी कार्यसमिति की यही इच्छा है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने और देश की जनता की आवाज बने। इससे उन्हें जनता के सामने सच्चाई लाने के लिए और अधिक ताकत मिलेगी।"

बयान

राहुल गांधी को लोकसभा में बनाया जाना चाहिए नेता प्रतिपक्ष- तिवारी

CWC की बैठक के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह हमारी कार्यसमिति का अनुरोध था। वह निडर और साहसी नेता हैं। वह किसी भी मुद्दे पर आंख में आंख मिला कर बात कर सकते हैं। राहुल गांधी राजनीति के सभी मुद्दों की पर्याप्त जानकारी रखते हैं। ऐसे में यह हमारी कार्यसमिति का सर्वसम्मत अनुरोध था।"

बयान

अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू- वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी का पुनरुद्धार शुरू हो गया है। CWC ने सर्वसम्मति से राहुल से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है। वह संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। हरियाणा से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि CWC के सभी सदस्यों ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभालें।

विश्लेषण

खड़गे ने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन और चुनौतियों पर प्रकाश डाला

बैठक में सबसे पहले खड़गे ने देशभर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित कांग्रेस सदस्यों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में पार्टी को अभी और प्रयास करने की जरूरत है।

प्रभाव

खड़गे ने गिनाए 'भारत जोड़ो' यात्रा के प्रभाव

खड़गे ने उन राज्यों में भी खराब प्रदर्शन का उल्लेख किया जहां कांग्रेस पहले विधानसभा चुनावों में सफल रही थी, लेकिन लोकसभा में उस सफलता को दोहराने में विफल रही थी। उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा जहां भी गई, वहां कांग्रेस के वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या में वृद्धि हुई है। मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय और महाराष्ट्र जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका की भी सराहना की।

अपील

खड़गे ने INDIA गठबंधन से की एकजुट रहने की अपील

खड़गे ने संसद के अंदर और बाहर INDIA गठबंधन के भागीदारों से एकजुट रहकर कार्य करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, "हमारा दृढ़ संकल्प INDIA गठबंधन बनाए रखने का होना चाहिए। इसके लिए हमें संसद और बाहर दोनों जगह एकजुट होकर काम करना होगा।" बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन ने 232 और कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं।