Page Loader
संसद में बोलना मेरा अधिकार, उम्मीद है कल बोलने देंगे- राहुल गांधी
लंदन में अपने भाषण को लेकर छिड़े विवाद पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब दिया (तस्वीर- ट्विटर/@Mohazamil)

संसद में बोलना मेरा अधिकार, उम्मीद है कल बोलने देंगे- राहुल गांधी

लेखन आबिद खान
Mar 16, 2023
04:09 pm

क्या है खबर?

लंदन में दिए अपने भाषण को लेकर छिड़े विवाद के बीच राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनका जवाब वे संसद में देना चाहते हैं। राहुल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को अडाणी विवाद से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की शुरुआत उनके द्वारा संसद में अडाणी पर दिए गए भाषण के बाद ही हुई है।

बयान

संसद में कल बोलने के लिए समय मांगा- राहुल

राहुल ने कहा, "सुबह मैं संसद गया और लोकसभा अध्यक्ष से बात कर बताया कि मैं इस मुद्दे पर बोलना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "गौतम अडाणी पर मेरे भाषण में ऐसा कुछ नहीं था, जो सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला गया हो।"

लोकतंत्र

राहुल ने कहा- यह लोकतंत्र की परीक्षा

राहुल ने कहा, "सरकार विपक्ष के किसी भी विचार पर सदन में चर्चा की इजाजत नहीं देती। कई बार मैं संसद में बोलने लगा तो मेरा माइक बंद कर दिया गया। ये वो भारत नहीं है जिसके हम सब आदी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "यह लोकतंत्र की परीक्षा है कि वे मुझे बोलने देंगे या नहीं। मुझे नहीं लगता कि वे लोग बोलने का मौका देंगे। संसद में जवाब देने के बाद ही मैं मीडिया से पूरी बात करूंगा।"

प्रधानमंत्री

सरकार और प्रधानमंत्री डरे हुए हैं- राहुल

राहुल ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री अडाणी मामले पर डरे हुए हैं, इसलिए उन्होंने यह 'तमाशा' खड़ा किया है। उन्होंने आगे कहा, "बड़ा सवाल यह है कि मोदी जी और अडाणी जी के बीच क्या संबंध है। जब मैं संसद के अंदर बोलूंगा तो भाजपा को यह पंसद नहीं आएगा। अगर मुझे संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं दी गई तो मैं संसद के बाहर बोलूंगा। सरकार अडाणी के मुद्दे से ध्यान हटाना चाहती है।"

विवाद

संसद में राहुल और अडाणी को लेकर छिड़ा है विवाद

संसद में केंद्र सरकार राहुल के लंदन में दिए बयानों को लेकर उनसे माफी मांगने को लेकर अड़ी है, वहीं विपक्ष अडाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों को लेकर भाजपा को घेर रहा है। इस हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज भी दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। बता दें कि ये लगातार चौथा दिन है जब संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई है।