सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के विचार की रक्षा करता रहूंगा
मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपनी बात साझा की। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा, 'चाहे कुछ भी हो जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा- भारत के विचार की रक्षा करना।' कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल शुक्रवार शाम को अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा और उन्होंने उनका ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया।
सदस्यता बहाली को लेकर चर्चा शुरू
राहुल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बाद उनकी सदस्यता बहाली को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि राहुल इसी मानसून सत्र में संसद जा सकते हैं। बता दें कि मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी बताते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज उनकी दोषसिद्धि पर अंतरिम रोक लगा दी।