राहुल गांधी ने रेप पीड़िताओं पर दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस को दिया प्रारंभिक जवाब
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीड़िताओं पर दिए गए अपने बयान को लेकर 4 पन्नों में दिल्ली पुलिस को अपना प्रारंभिक जवाब दाखिल किया है।
बतौर रिपोर्ट्स, उन्होंने अपना विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए 8 से 10 दिनों का समय भी मांगा है।
PTI के मुताबिक, राहुल ने अपने जवाब में यात्रा के खत्म होने के 45 दिन बाद अचानक दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल भी खड़ा किया है।
जानकारी
राहुल ने अपने जवाब में और क्या कहा?
ANI के मुताबिक, राहुल ने अपने प्रारंभिक जवाब में आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अडाणी मामले सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद और उसके बाहर उनके द्वारा लिए गए रुख से पुलिस की इस कार्रवाई का कोई लेना-देना नहीं है।
हमला
दिल्ली पुलिस को कठपुतली बनाकर की गई डराने की कोशिश- कांग्रेस
कांग्रेस ने राहुल गांधी के घर पर गई दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है।
पार्टी ने ट्वीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा के 45 दिन बाद दिल्ली पुलिस को कठपुतली बनाकर हमें डराने की नाकाम कोशिश की गई। यह अडाणी महाघोटाले से गुमराह करने की गिरी हुई साजिश का हिस्सा है। लेकिन लगा लो जितना जोर लगाना है...इन सवालों से आप भाग नहीं सकते। देश पूछ रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गौतम अडाणी से क्या रिश्ता है?'
निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, "मोदी सरकार मुद्दे से भटकाने और अडाणी को बचाने के लिए राहुल गांधी से ऐसे सवाल पूछ रही है। वे पुलिस भेजकर इस मुद्दे का रुख बदलना चाहते हैं। मोदी सरकार अडाणी को बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन हम उनसे सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे।"
खड़गे ने मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग भी की।
मामला
आज सुबह राहुल के घर पहुंची थी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार सुबह को राहुल के बयान के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके घर पहुंची थी।
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और अपराध) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था कि राहुल ने कहा था कि यात्रा के दौरान उनसे कई महिलाएं मिली थीं, जिन्होंने कहा था उनके साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया गया है।
हुड्डा ने कहा था कि दिल्ली पुलिस ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी चाहती है।
बयान
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान क्या कहा था?
राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन पर अपने भाषण में कहा था कि वे यात्रा के दौरान दो महिलाओं से मिले थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ गैंगरेप हुआ था।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने उनसे पुलिस को घटना की रिपोर्ट करने के लिए कहा था, लेकिन वे महिलाएं शर्म की बात सोचकर ऐसा करने से हिचक रही थीं। राहुल ने आगे कहा था कि महिलाओं ने उन पर विश्वास कर अपनी आपबीती बताई थी।