राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, रेप पीड़िताओं पर दिए गए बयान पर मांगी जानकारी
क्या है खबर?
दिल्ली पुलिस की एक टीम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पर पहुंची है। पुलिस राहुल से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीड़ित महिलाओं पर दिए गए बयान के बारे में जानकारी लेना चाहती है।
दरअसल, राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर में कहा था कि यात्रा के दौरान उनसे कई महिलाओं ने मुलाकात की थी, जिन्होंने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में शिकायत की थी।
बयान
पीड़ित महिलाओं को दिलवाना चाहते हैं न्याय- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और अपराध) सागर प्रीत हुड्डा राहुल के आवास पर पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा, "हम यहां उनसे (राहुल) बात करने आए हैं। उन्होंने ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले थे और महिलाओं ने उनसे कहा कि उनके साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया गया है। हम उनसे जानकारी चाहते हैं, जिससे पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।"
बयान
पुलिस बोली- राहुल ने जानकारी देने के लिए मांगा समय
हुड्डा ने बताया कि राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की है। उन्होंने कहा, "राहुल ने कहा कि उन्हें मांगी गई जानकारी देने के लिए कुछ समय चाहिए। आज हमने एक नोटिस दिया है, जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ की जाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "राहुल ने कहा कि यह भारत जोड़ो यात्रा एक लंबी यात्रा थी और उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की थी और इसे संकलित करने के लिए समय चाहिए।"
निशाना
अडाणी मामले पर घबराए हुए हैं प्रधानमंत्री मोदी- कांग्रेस
कांग्रेस ने मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस ने ट्ववीट किया, 'भारत जोड़ो यात्रा'और राहुल गांधी जी ने महिलाओं को अपनी समस्याएं और दर्द साझा करने का एक सुरक्षित मंच दिया। दिल्ली पुलिस का यह शर्मनाक कदम साबित करता है कि अडाणी समूह मामले पर हमारे सवालों से प्रधानमंत्री मोदी घबराए हुए हैं। ऐसी हरकतों से हमारा हौसला और मजबूत हुआ है, हम जवाब लेकर रहेंगे।'
निशाना
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा 45 दिन पहले खत्म हो चुकी है। पुलिस किस नियम के तहत यात्रा का ब्यौरा लेने के लिए राहुल गांधी के आवास पर आ रही है? केंद्र सरकार सोचती है कि वह जब चाहे हमारे घरों पर पुलिस को भेज सकते हैं।"
खेड़ा ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया था, उनका जवाब दिया जाएगा।
भाषण
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल ने श्रीनगर में अपने भाषण में कहा था कि वे यात्रा के दौरान दो महिलाओं से मिले थे, जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ गैंगरेप हुआ था।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने उनसे पुलिस को घटना की रिपोर्ट करने के लिए कहा था, लेकिन वे महिलाएं शर्म की बात सोचकर ऐसा करने से हिचक रही थीं।
राहुल ने आगे कहा था कि महिलाओं ने उन पर विश्वास कर अपनी आपबीती बताई थी।
ट्विटर पोस्ट
हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ता
Congress workers protesting against Delhi Police outside Rahul Gandhi's residence detained by police
— ANI (@ANI) March 19, 2023
A team of Delhi Police is present at the residence of Rahul Gandhi in connection with the notice that was served to him by police to seek information on the 'sexual harassment'… https://t.co/0OgHyTexEi pic.twitter.com/1yQ6u7wrj0