LOADING...
चुनाव आयोग ने कांग्रेस को सौंपा 300 किलो दस्तावेज बंडल, 6 महीने में 1 विधानसभा जांचा
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चुनाव आयोग ने 2 से 300 किलो दस्तावेज दिए थे

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को सौंपा 300 किलो दस्तावेज बंडल, 6 महीने में 1 विधानसभा जांचा

लेखन गजेंद्र
Aug 07, 2025
06:46 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और भाजपा की सांठगांठ से वोट चोरी का आरोप लगाया है, जिसको उन्होंने सबूतों के जरिए साबित किया। इस दौरान राहुल ने बताया कि आयोग ने कांग्रेस को मांगने पर करीब 200 से 300 किलो दस्तावेजों के बंडल दिए थे, जिसे जमीन से एक के ऊपर एक लगाएं तो करीब 7 फीट ऊंचाई तक जाते हैं। इन दस्तावेजों से पार्टी ने असलियत का पता लगाया है।

जांच

राहुल ने कहा, एक-एक कागज को जांच गया

राहुल ने कहा, "चुनाव आयोग ने हमें दस्तावेज 200 से 300 किलो दिया है, जो करीब 7 फुट है। इसमें समस्या ये है कि अगर हमें किसी एक मतदाता की तस्वीर से जुड़ी जांच करनी है या पता की जांच करनी है तो सभी कागजों की तस्वीरों और पते को एक के बाद देखना होता है।" उन्होंने कहा, "ये बहुत भारी काम था, जिसे करने में 6 महीने लगे हैं। हर कागज को जांचा गया है।"

जांच

चुनाव आयोग ने नहीं दिया डिजिटल मतदाता सूची

राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से डिजिटल मतदाता सूची मांगे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जबकि कई बार पत्र लिखकर और प्रतिनिधियों ने मिलकर आयोग से कहा गया था। कांग्रेस ने मतदान केंद्रों की CCTV फुटेज मांगी थी, लेकिन आयोग ने उनको 45 दिन में नष्ट करने को कह दिया। राहुल ने पूछा कि आज के डिजिटल युग में कई सालों के आंकड़े एक ड्राइव में सुरक्षित हैं, वहीं आयोग इनको खत्म करना चाहता है।

जांच

6 महीने में सिर्फ एक विधानसभा की गड़बड़ी पकड़ पाए

राहुल ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक से अपनी जांच शुरू की, क्योंकि हमें 16 सीटों पर जीत मिलती, लेकिन सिर्फ 9 पर मिली। इसलिए कांग्रेस ने 7 हारी हुई लोकसभा सीटों में से एक बेंगलुरु मध्य सीट के सिर्फ महादेवपुरा विधानसभा सीट पर जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक सीट की जांच करने और उसे साबित करने में 6 महीने लग गए। यहां 1 लाख से अधिक वोटों की चोरी पकड़ी गई है।

ट्विटर पोस्ट

राहुल गांधी की अंग्रेजी और हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस