प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेसियों ने मुझे 91 बार दी गालियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के दौरान उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें अब तक 91 बार गाली दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से करते हुए कहा था कि उन्होंने देश बर्बाद कर दिया।
कांग्रेस उससे नफरत करती है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस हर उस व्यक्ति से नफरत करती है, जो सामान्य मानवी की बात करता है, जो उनके भ्रष्टाचार को सामने लाता है और जो उनकी स्वार्थ भरी राजनीति पर प्रहार करता है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे कांग्रेस के लोगों ने अब तक 91 बार अलग-अलग गालियां दी हैं। इन गालियों के शब्दकोष में समय खराब करने की बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत सुशासन में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।"
प्रधानमंत्री मोदी बोले- कांग्रेस ने बाबासाहेब और सावरकर का भी किया अपमान
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश के दिगज नेताओं को भी नहीं बख्शा और उन सबको गाली दी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी, वीर सावरकर जी का अपमान कियाऔर अब मेरे साथ भी वही कर रहे हैं। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे इन महापुरूषों के समान उसी पायदान पर माना गया है। वे मुझे गाली देते रहेंगे और मैं देश की सेवा में खुद को समर्पित करता रहूंगा।"
खड़गे ने जहरीले सांप से की थी प्रधानमंत्री मोदी की तुलना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा था, "आपकी (प्रधानमंत्री मोदी) विचारधारा और विचार प्रक्रिया खराब है, इसने देश को बर्बाद कर दिया। मोदी एक जहरीले सांप की तरह हैं। आप देखने गए कि यह जहरीला है या नहीं, अगर आपने उसे छूआ तो आप मर जाएंगे। यही लोगों ने किया।" खड़गे के इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान छिड़ गया था और भाजपा ने खड़गे से माफी की मांग की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान पर दी थी सफाई
खड़गे ने अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, "यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए नहीं था। मेरा मतलब था कि भाजपा की विचारधारा 'सांप की तरह' है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा उनकी विचारधारा के लिए कहा। एक सांप को अगर आप छूने की कोशिश करते हैं तो आपकी मौत निश्चित है।"
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल थी और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता था। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर (JDS) को 37 सीटें मिली थीं। बता दें कि राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं।