विपक्षी गठबंधन INDIA की भोपाल रैली हुई रद्द, अक्टूबर के पहले सप्ताह में होनी थी आयोजित
क्या है खबर?
विपक्षी गठबंधन INDIA की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली पहली रैली रद्द हो गई है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बता दें कि INDIA की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में हुई थी, जिसमें अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में एक संयुक्त रैली के आयोजन पर सहमति बनी थी।
बयान
रैली को लेकर चल रही है चर्चा- सुरजेवाला
कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भोपाल में कमलनाथ के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के आयोजन के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और INDIA के अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा चल रही है।
उन्होंने कहा कि यह रैली कब और कहां आयोजित की जाएगी, इस पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
सुरजेवाला ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की तरफ इशारा भी किया।
चुनाव
मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारी में जुटी है कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
पार्टी 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर 7 जन आक्रोश यात्राएं शुरू करेगी। ये यात्राएं 15 दिनों में मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 11,400 किलोमीटर की यात्रा करेंगी।
इन यात्राओं का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता करेंगे।
बयान
शिवराज बोले- लोगों की नाराजगी के चलते रद्द की गई रैली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैली रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपनी पहली रैली इसलिए रद्द की है क्योंकि लोग सनातन धर्म का अपमान किए जाने से नाराज हैं।
उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता सनातन का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। लोगों की आस्था पर हमला हुआ है। जनता में आक्रोश है और इसलिए रैली रद्द कर दी गई है। इस गठबंधन के नेतृत्व में कोई ताकत नहीं है।"
राजनीति
न्यूजबाइट्स प्लस
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए प्रमुख 28 विपक्षी पार्टियों ने INDIA गठबंधन बनाया है।
हाल में गठबंधन की तीसरी बैठक मुबंई में संपन्न हुई थी। इसकी पहली बैठक पटना में 23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरू में हुई थी।
हालांकि, अभी तक सीटों के बंटवारे पर कुछ खास चर्चा नहीं हुई है।