दिल्ली में मेयर का चुनाव हुआ स्थगित, आपस में भिड़े भाजपा और AAP के पार्षद
दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर के चुनाव की कार्यवाही को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया है। आज सिविक सेंटर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद आपस में भिड़ गए, जिसके कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ा। चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के लिए बुलाया था, जिस पर AAP के पार्षदों ने आपत्ति जताई थी। इसी से झगड़ा शुरू हुआ।
यहां देखें हंगामे का वीडियो
कैसे शुरू हुआ पूरा हंगामा?
दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने AAP की तरफ से नामित मुकेश गोयल की जगह भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था, जिसके कारण भाजपा और AAP में पहले ही ठन गई थी। जब पीठासीन अधिकारी ने मनोनीत पार्षदों को शपथ के लिए बुलाया तो AAP पार्षद नारेबाजी करने लगे और भाजपा के पार्षदों से भिड़ गए। दोनों पक्षों के पार्षदों ने हंगामे के दौरान माइक, कुर्सी और टेबल भी तोड़ दी।
सदन में शराब पीकर आए थे AAP पार्षद- रेखा गुप्ता
भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने हंगामे पर कहा, "AAP को अपनी हार का डर लग रहा है। उनके पार्षद पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़ने, माइक तोड़ने और कुर्सियों को फेंकने जैसी संस्कृति विकसित कर रहे हैं, जो निंदनीय है।" उन्होंने आरोप लगाया कि AAP के कुछ पार्षद शराब पीकर सदन में आए थे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि हंगामे में भाजपा के कुछ पार्षद घायल भी हो गए।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए मामले पर कहा, 'संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें नगर निगम सदन में वोट करवाने की कोशिश असंवैधानिक है।' उन्होंने LG वीके सक्सेना को निष्पक्ष चुनाव कराने के संबंध में एक पत्र भी लिखा है। वहीं AAP सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ये साफ करेंगे दिल्ली, ये खुद कचरा हैं।'
ये उम्मीदवार हैं मैदान में
केजरीवाल की AAP ने मेयर पद के लिए शैली ओबरॉय, उनके विकल्प के तौर पर आशु ठाकुर, डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और उनके विकल्प के तौर पर जलज कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए और कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में उतारा है।
क्या रहे थे MCD चुनाव के नतीजे?
MCD चुनाव में AAP ने 250 में से कुल 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की। वोट शेयर की बात करें तो AAP को चुनाव में 42 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे, जबकि 2017 में हुए पिछले चुनाव में उसे मात्र 25 प्रतिशत वोट मिले थे। वहीं भाजपा का वोट शेयर पिछले चुनाव में 35.5 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया।