
नीतीश ने INDIA का संयोजक बनने से किया इनकार, कांग्रेस से जिम्मेदारी संभालने को कहा- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सिंतबर को विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बीच खबर है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने सुझाव दिया है कि कांग्रेस के किसी व्यक्ति को विपक्षी गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक की भूमिका निभानी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JDU प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के INDIA का राष्ट्रीय संयोजक बनने से इनकार करने के बाद पार्टी ने यह सुझाव दिया है।
रिपोर्ट
शिवसेना और कुछ अन्य पार्टियों ने आगे बढ़ाया था नीतीश का नाम
इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, विपक्षी गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में नीतीश का नाम शिवसेना और गठबंधन में शामिल कुछ अन्य पार्टियों ने आगे बढ़ाया था।
हालांकि, JDU ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे या कांग्रेस के किसी अन्य नेता को यह पद दिया जाना चाहिए।
यह घटनाक्रम मुंबई में होने वाली 2 दिवसीय बैठक से पहले हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय संयोजक और समन्वय समिति के 11 सदस्यों के नाम की घोषणा हो सकती है।
नीतीश
नीतीश ने गठबंधन में कोई पद लेने से किया था इनकार
इससे पहले संयोजक पद पर नीतीश ने स्पष्ट कहा था, "मैं शुरू से इस बात पर कायम हूं कि मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है। मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है। मुझे कोई पद नहीं चाहिए। संयोजक पद के लिए किसी और को जिम्मेदारी दी जा सकती है।"
उन्होंने कहा, "मेरी एकमात्र इच्छा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतम राजनीतिक पार्टियों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करना है। मैं इसी दिशा में काम कर रहा हूं।"
विपक्ष
विपक्षी गठबंधन में और पार्टियों के शामिल होने की संभावना
नीतीश कुमार ने कहा था कि मुंबई में आगामी बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक पार्टियों के विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की संभावना है।
उन्होंने कहा था, "हम मुंबई में आगामी बैठक के दौरान अगले साल के आम चुनावों के लिए विपक्षी गठबंधन की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। सीट-बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कई अन्य एजेंडों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुछ और राजनीतिक पार्टियां भी हमारे गठबंधन में शामिल होंगी।"
बैठक
मुंबई बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा
मुंबई में होने वाली बैठक के दौरान INDIA के लोगो का अनावरण होगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक और समन्यवय समिति के सदस्यों की घोषणा की जाएगी।
इसके अलावा बैठक में INDIA का एक झंडा भी तय किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल गठबंधन की चुनावी रैलियों में होगा।
साथ ही बैठक में एक लोकसभा सीट पर एक उम्मीदवार खड़ा करने और गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक
बैठक में सोनिया गांधी भी होंगी शामिल
विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई के एक होटल में 2 दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रमुख विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है।
इसकी पहली बैठक बिहार के पटना में और दूसरी बैठक कर्नाटक के बेंगलुरू में हो चुकी है।