पश्चिम बंगाल: मंत्रीमंडल में बदलाव करेंगी ममता बनर्जी, 4-5 नए चेहरे होंगे शामिल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि वो अपने मंत्रीमंडल में बदलाव करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को होने वाले बदलाव में 4-5 नए चेहरों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि मंत्रीमंडल में बदलाव किया जा सकता है।
कुछ बदलाव किए जाएंगे- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि पूरे मंत्रीमंडल को नहीं बदला जाएगा, लेकिन हां, कुछ बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "हमने सुब्रत मुखर्जी और साधन पांडे को खो दिया है। पार्थ अभी जेल में है तो उनके काम करने पड़ते हैं। मेरे अकेली के लिए लिए यह काम संभालना संभव नहीं है। हम बुधवार को मंत्रीमंडल में बदलाव करेंगे और 4-5 नए चेहरे शामिल किए जाएंगे।" बता दें, पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्रीमंडल से हटा दिया गया था।
बंगाल में अब 30 जिले- ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिलों की संख्या 23 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है और उनमें से कई जिले उन्हें अलग-अलग मांगों के साथ पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने कहा, "पहले केवल 23 जिले थे, लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। सात नए जिलों में सुंदरवन, इच्छेमति, राणाघाट, विष्णुपुर, जंगीपुर और बहरामपुर है। एक और जिले को बसीरहाट नाम से जाना जाएगा।"
28 जुलाई को पद से हटाए गए थे पार्थ चटर्जी
बनर्जी ने 28 जुलाई को पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया था। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में चटर्जी को 23 जून को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से ही उन्हें पद से बर्खास्त किए जाने की मांग हो रही थी। वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का पदभार संभाल रहे थे। उन पर शिक्षा मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और अन्य स्टाफ की अवैध नियुक्ति करने का आरोप है।
चटर्जी की सहयोगी के घरों से बरामद हुआ 50 करोड़ रुपये कैश
ED ने पिछले महीने पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास पर छापा मारा था। इस छापे में अर्पिता के घर से 21 करोड़ कैश बरामद किया था। अगले दिन चटर्जी और अर्पिता दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद एक बार फिर ED ने मुखर्जी के अन्य दो फ्लैट्स पर छापा मारा और इस छापेमारी में 29 करोड़ रुपये कैश और पांच किलो सोना बरामद हुआ था। इसे लेकर विपक्ष हमलावर है।