
मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा के बाद ममता बनर्जी बोलीं- उकसावे में न आएं
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में मंगलवार को हिंसा शुरू हो गई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बयान दिया है।
कोलकाता में जैन समुदाय के विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, "मैं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहना चाहती हूं कि मुझे पता है कि आपको वक्फ की संपत्ति से तकलीफ है, लेकिन भरोसा रखें कि बंगाल में फूट डालो और राज करो नीति नहीं चलेगी।"
बयान
दीदी आपके साथ है- बनर्जी
बनर्जी ने आगे कहा, "आपको जीयो और जीने दो का संदेश देना चाहिए...। बंगाल में रहने वालों को सुरक्षा देना हमारा काम है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि अगर कोई आपको राजनीतिक रूप से इकट्ठा होने के लिए उकसाता है, तो कृपया ऐसा न करें। कृपया याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेंगी। अगर हम साथ रहेंगे, तो हम दुनिया जीत सकते हैं। हम आपके खिलाफ नहीं हैं, हम आपके साथ हैं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोलीं ममता बनर्जी?
#WATCH | Kolkata | During 'Navkar Mahamantra Divas' program, West Bengal CM Mamata Banerjee says, ".. .I want to tell the people from the minority community that I know that you are pained by Waqf property but have faith that there will be no divide and rule in Bengal. You should… pic.twitter.com/9QAMBK1EEO
— ANI (@ANI) April 9, 2025
हिंसा
कैसे शुरू हुई मुर्शिदाबाद में हिंसा?
मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में वक्फ कानून के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम संगठन के लोग सड़क पर जुलूस निकाल रहे थे।
तभी पुलिस से उनकी झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस की धक्का-मुक्की में एक युवक जमीन पर गिरकर घायल हो गया, जिसके बाद अफवाह फैली कि पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गई।
इससे प्रदर्शनकारियों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज से खदेड़ा।