Page Loader
वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, आगजनी और पथराव
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन

वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, आगजनी और पथराव

लेखन गजेंद्र
Apr 08, 2025
07:30 pm

क्या है खबर?

संसद से पारित वक्फ विधेयक मंगलवार को कानून की शक्ल ले रहा है और दूसरी तरफ इसके विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा शुरू हो गई है। जिले के जंगीपुर इलाके में कानून के विरोध में मुस्लिम संगठन से जुड़े लोग सड़क पर जुलूस निकाल रहे थे। तभी पुलिस से उनकी किसी बात को लेकर झड़प हो गई। नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी।

हिंसा

आंसू गैस के गोले दागे गए

पुलिस ने प्रदर्शकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रव बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों का जुलूस हिंसा में कैसे बदला, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प दिख रही है। घटना पर भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा है।

ट्विटर पोस्ट

मुर्शिदाबाद में हिंसा का दृश्य