Page Loader
घूस कांड: महुआ मोइत्रा का 31 अक्टूबर को लोकसभा समिति के सामने पेश होने से इनकार
महुआ मोइत्रा 31 अक्टूबर को आचार संहिता के समकक्ष नहीं होंगी पेश

घूस कांड: महुआ मोइत्रा का 31 अक्टूबर को लोकसभा समिति के सामने पेश होने से इनकार

लेखन महिमा
Oct 27, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

कथित घूस कांड में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा 31 अक्टूबर को लोकसभा की आचार संहिता समिति के सामने पेश नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बहुत बड़ा त्योहार है, जिसमें वो 4 नवंबर तक व्यस्त रहेंगी और इस कारण समिति के सामने पेश नहीं हो सकेंगी। मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप है, जिसके लिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पत्र

मोइत्रा ने कहा-  दुर्गा पूजा के कार्यक्रम के बाद कभी भी पेश होने को तैयार 

आचार समिति के चेयरमैन को लिखे अपने पत्र में मोइत्रा ने कहा कि वो दुर्गा पूजा के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कभी भी पेश हो सकती हैं। उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी का उदाहरण दिया, जिन्हें चुनावी सभा के कारण पेशी के लिए दूसरी तारीख दी गई थी। एक ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें आधिकारिक ईमेल मिलने से पहले ही लाइव टीवी पर समन की घोषणा कर दी गई और शिकायतें और हलमफनामे भी मीडिया में हैं।

मांग

महुआ ने मांगी हीरानंदानी से सवाल-जवाब की अनुमति

मोइत्रा ने पत्र में कहा कि हीरानंदानी को भी आचार समिति के सामने उपस्थित होना चाहिए और उन्हें हीरानंदानी से सवाल-जवाब की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि हीरानंदानी समिति के सामने उन उपहारों की सत्यापति सूची भी पेश करें, जो उन्होंने कथित तौर पर मोइत्रा को दिए थे। उन्होंने कहा कि हीरानंदानी से पूछताछ के बिना ये सुनवाई अधूरी, अनुचित और कंगारू कोर्ट के समान होगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए उन्हें पूरा मौका मिलना जरूरी है।

मामला

क्या है पूरा विवाद?

मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने का आरोप है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस संबंध में पत्र लिखा था। इसमें कहा गया कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे। आरोप है कि महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड दिया, जिससे हीरानंदानी अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछते थे।

पेश

किस आधार पर लगाए गए हैं आरोप?

दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं। देहाद्रई ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से भी शिकायत की है और आरोपों के सबूत होने का दावा किया है। देहाद्रई मोइत्रा के पूर्व प्रेमी हैं। वो और दुबे गुरुवार को आचार समिति के सामने पेश हो चुके हैं। हीरानंदानी ने भी एक हलफनामा जारी कर मामले में मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि की है।