Page Loader
महाराष्ट्र: नवाब मलिक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हिरासत में लिया
महाराष्ट्र: नवाब मलिक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे देवेंद्र फडणवीस को हिरासत में लिया।

महाराष्ट्र: नवाब मलिक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हिरासत में लिया

Mar 09, 2022
05:16 pm

क्या है खबर?

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पर पुलिस ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लिया है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वैन में बैठाकर अपने साथ ले गई। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन

मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर किया गया था प्रदर्शन

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने मुंबई में भायखला के जीजामाता चौक से आजाद मैदान तक मोर्चा निकालने का आह्वान किया था। इसको लेकर फडणवीस सहित कई भाजपा नेता और कार्यकता जमा हुए थे। इस दौरान पुलिस ने मोर्चे को मेट्रो जंक्शन से आगे निकलने से रोक दिया। जब भाजपा नेताओं ने आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने फडणवसी सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।

नारेबाजी

भाजपा नेताओं को हिरासत में लेने के विरोध में नारेबाजी

फडणवीस सहित अन्य भाजपा नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें वैन में बैठाकर ले गई और मेट्रो जंक्शन के पास से बैरिकेड्स हटाकर रास्ता खोल दिया। इसके बाद अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। हालांकि, इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को वहां से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू करा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से भाजपा नेताओं में भारी रोष व्याप्त है।

पृष्ठभूमि

ED ने 23 फरवरी को किया था मलिक को गिरफ्तार

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मलिक को पूछताछ के लिए समय भेजा था। इसके बाद ED के अधिकारी 23 फरवरी को सुबह 6 बजे मलिक के घर पहुंचे और लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ के बाद उन्हें सुबह 7:30 बजे ED कार्यालय ले गए। वहां करीब पांच घंटे पूछताछ के बाद जांच में सहयोग नहीं करने को लेकर दोपहर 03:30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

जानकारी

कोर्ट ने मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ED ने मलिक को गिरफ्तारी के बाद मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल ले जाया गया था। वह अब 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।

आरोप

क्या है मलिक पर आरोप?

ED का आरोप है कि मलिक ने दाऊद के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मुंबई के कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए एक आपराधिक साजिश रची थी। ED ने कहा था कि उस संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है, लेकिन मलिक ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए इस अपराध अंजाम दिया था। यह मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है।

प्रदर्शन

भाजपा विधायक ने मंगलवार को विधानसभा के बाहर किया था प्रदर्शन

इस मामले में भाजपा 3 मार्च से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र से ही मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है। 4 मार्च को भी भाजपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए मलिक के इस्तीफे की मांग की थी। इसी तरह मंगलवार को भी भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया था, लेकिन मलिक ने इस्तीफा नहीं दिया। ऐसे में भाजपा ने बुधवार को मोर्चा निकालने का निर्णय किया था।