महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बारामती सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार जीते, भतीजे युगेंद्र पवार को हराया
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित रही बारामती सीट से उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी भतीजे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के युगेंद्र पवार को करीब 80,000 वोटों से हराया। NCP में विभाजन के बाद अजित के लिए ये जीत काफी अहम है। बता दें कि ये अजित की पारंपरिक सीट है। यहां से वे 1991 से अब तक 6 बार चुनाव जीत चुके हैं
4 बार उपमुख्यमंत्री रहे हैं अजित
महाराष्ट्र की सियासत में खासी अहमियत रखने वाले पवार परिवार के अजित कई बार राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरुआत 1982 में सहकारी सुगर मिल के बोर्ड सदस्य के तौर पर की थी। पिछले साल उन्होंने अपने चाचा शरद के खिलाफ बगावत करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कई विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया था और राज्य के उपमुख्यमंत्री बन गए थे।
पवार परिवार का गढ़ है बारामती सीट
इसी सीट पर हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के मलिक दादासाहेब को जीत मिली थी। 1967 में यहां से पहली हार शरद पवार ने जीत दर्ज की थी। 1978 में यहां से जीतकर शरद महाराष्ट्र के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। 1991 में इस सीट पर हुए उपचुनाव से अजित ने पहली बार विधानसभा में कदम रखा। इसके बाद से अजित यहां से लगातार जीत रहे हैं। 2019 में अजित ने भाजपा के गोपीचंद पडलकर को 1,65,265 वोटों से हराया था।