संसद में विपक्ष का हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित
संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को फिर कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12:00 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित की गई है। संसद की कार्यवाही से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा सहित कई विपक्षी नेताओं ने रणनीति पर चर्चा की।
विपक्ष अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर अड़ा
संसद में हंगामे के बीच विपक्षी पार्टी अडाणी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग पर अड़ा हुआ है। विपक्षी पार्टियों की मांग है कि मामले की जांच JPC करे। बता दें कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अडाणी मामले में जांच की मांग के लिए सत्याग्रह शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्वीट कर भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री से सवाल पूछे थे।