INDIA गठबंधन में नेतृत्व बदलने की मांग, अब ममता बनर्जी के समर्थन में आए लालू यादव
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में नेतृत्व बदलने को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताई थी, जिसका सहयोगी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने समर्थन किया था। अब लालू प्रसाद यादव भी ममता के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि ममता को नेतृत्व सौंपा जाना चाहिए।
क्या बोले लालू यादव?
लालू यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस को इस पर ऐतराज नहीं होगा? तो उन्होंने जवाब दिया, "कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए।" इससे पहले लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि उन्हें ममता सहित किसी भी वरिष्ठ नेता के नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति नहीं है।
शरद पवार भी कर चुके हैं समर्थन
इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP शरद) प्रमुख शरद पवार ने भी ममता के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने INDIA गठबंधन की अगुवाई करने की इच्छा जाहिर की थी। पवार ने कहा था, "तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एक काबिल नेता हैं और ये जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकती हैं। उन्हें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर करने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं, वे मेहनती और जागरूक हैं।"
संजय राउत बोले- नए विचार पर चर्चा होनी चाहिए
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। वे हम सबके नेता हैं। अगर हमारे कुछ सहयोगी, चाहे वो TMC हो, लालू जी हों, अखिलेश जी हों, INDIA गठबंधन के बारे में उनकी राय अलग है। अगर कोई कुछ नया कहना चाहता है और गठबंधन को मजबूत करना चाहता है तो इस पर विचार किया जाना चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए।"
ममता ने क्या कहा था?
बीते दिनों ममता ने कहा था कि अगर मौका मिले तो वह INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने को तैयार है। उन्होंने कहा था, "मैंने INDIA ब्लॉक का गठन किया था। अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा। मैं बंगाल से ही गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।"
क्या है INDIA गठबंधन?
INDIA गठबंधन विपक्षी पार्टियों का एक नया राजनीतिक गठबंधन है, जिसे लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से लड़ने के लिए बनाया गया था। इस गठबंधन में कांग्रेस, TMC, आम आदमी पार्टी (AAP), RJD, समाजवादी पार्टी (SP), शिवेसना (UBT) समेत 27 विपक्षी पार्टियां हैं। इसका गठन 18 जुलाई, 2023 को हुआ था। इसका मकसद चुनावों में भाजपा को चुनौती देना और साझा नीतियों पर आधारित वैकल्पिक सरकार का गठन करना है।