Page Loader
कमल हासन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया
कमल हासन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में राज्यसभा नामांकन दाखिल किया (तस्वीर: एक्स/@sdhrthmp)

कमल हासन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2025
06:06 pm

क्या है खबर?

तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने शुक्रवार को तमिलनाडु सचिवालय में राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेता एमके स्टालिन और उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन मौजूद थे। इस मौके पर मक्कल निधि मय्यम (MNM) नेता हासन का साथ देने के लिए VCK के थोल थिरुमावलवन, MDMK के वाइको और तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख सेल्वापेरुंदगई सहित अन्य नेता मौजूद थे।

नामांकन

DMK भेज रही है राज्यसभा

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ DMK और हासन की MNM के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के समय हुए समझौते के तहत हासन को DMK कोटे से राज्यसभा में 1 सीट दी जा रही है। DMK ने 3 सीटों में एक के लिए हासन का नाम 28 मई को घोषित किया था। तमिलनाडु से राज्यसभा की 6 सीटें खाली होंगी, जिसके लिए 19 जून को चुनाव हैं। बता दें कि MNM ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

जीत

क्या हासन की जीत तय है?

तमिलनाडु विधानसभा में 234 सदस्य हैं। यहां से राज्यसभा जाने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कम से कम 34 सदस्यों का समर्थन चाहिए होगा। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ DMK और उसकी गठबंधन सहयोगियों के पास कुल 158 विधायक हैं, जिसमें 133 DMK, 17 कांग्रेस, 4 VCK और 2-2 सीट CPI और CPM के पास है। यह गठबंधन 6 में 4 सीट जीत सकता है। DMK ने बाकी सीटों पर लेखिका सलमा, एडवोकेट पी विल्सन और एसआर शिवलिंगम को उतारा है।

विवाद

कन्नड़-तमिल विवाद में फंसने पर टाला था नामांकन

फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान हासन ने चेन्नई में "कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ" टिप्पणी कर दी। इसके बाद कर्नाटक में हासन का विरोध शुरू हो गया और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने फिल्म का बहिष्कार किया। इसके बाद फिल्म के सह-निर्माता राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल कर्नाटक में फिल्म प्रदर्शित करने की मांग को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने हासन को फटकार लगाई। इसे देखते हुए हासन ने नामांकन टाल दिया था।

ट्विटर पोस्ट

कमल हासन का नामांकन