Page Loader
झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन का आरोप, बोले- मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल
झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन ने राजभवन पर आरोप लगाया

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन का आरोप, बोले- मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल

लेखन गजेंद्र
Feb 05, 2024
01:37 pm

क्या है खबर?

झारखंड विधानसभा में सोमवार को नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार के बहुमत परीक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में राजभवन पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "31 जनवरी की काली रात एक काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा। 31 की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया, इससे पहले मेरे संज्ञान में नहीं। मुझे लगता है ये पहली घटना है।"

बयान

सोरेन ने और क्या कहा?

सोरेन ने कहा, "मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल रहा है और जिस तरह से ये घटना घटी है, मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैं आदिवासी वर्ग से हूं। नियम कानूनों की जानकारी का अभाव है और बौद्धिक क्षमता अन्य जैसी हमारी नहीं है, लेकिन सही गलत की समझ हर इंसान को होती है।" उन्होंने कहा, "बहुत सुनियोजित तरीके से 2022 से गिरफ्तारी की पटकथा लिखी जा रही थी।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, विधानसभा में क्या बोले हेमंत सोरेन

जानकारी

5 दिन की ED हिरासत में हैं सोरेन

कथित जमीन घोटाले के आरोप में सोरेन को शुक्रवार को 5 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा गया। यह आदेश रांची की मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने दिया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका खारिज हुई थी।