कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल, कल भाजपा से दिया था इस्तीफा
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार सोमवार को बेंगलुरू में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मौजूद रहे। गौरतलब है कि भाजपा ने शेट्टार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया था, जिससे नाराज होकर शेट्टार ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा के किसी नेता ने नहीं की मुझसे बात- शेट्टार
शेट्टार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा, "मैंने सोचा था कि भाजपा का एक वरिष्ठ नेता होने के नाते मुझे चुनाव के लिए टिकट मिल जाएगा, लेकिन जब मुझे पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिल रहा है तो मैं चौंक गया।" उन्होंने आगे कहा, "भाजपा के किसी नेता ने मुझसे बात नहीं की और ना ही मुझे समझाने की कोशिश की गई। मुझे कौन-सा पद मिलेगा, इसका आश्वासन भी नहीं दिया गया।"
6 बार विधायक रह चुके हैं शेट्टार
जुलाई, 2012 से मई, 2013 के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे शेट्टार 6 बार विधायक रह चुके हैं। शेट्टार 1994 से 2008 के बीच हुबली ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक थे। कई विभागों के मंत्री रहे शेट्टार 2008 से कल इस्तीफा देने तक हुबली-धारवाड़ मध्य के विधायक रहे। गौरतलब है कि शेट्टार कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष रहने के साथ-साथ कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और स्पीकर भी रह चुके हैं।
कांग्रेस बोली- देश को तानाशाह सरकार से बचाने की लड़ाई में शामिल हुए शेट्टार
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'हम जगदीश शेट्टार का कांग्रेस परिवार में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत करते हैं। शेट्टार ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और देश को तानाशाह सरकार से बचाने की लड़ाई में शामिल हो गए हैं।' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'यह एक नया अध्याय, एक नया इतिहास, एक नई शुरुआत है। अपमान और विश्वासघात अब भाजपा का है। यह भाजपा का 'चल-चेहरा-चरित्र' है।'
कई वरिष्ठ नेता दे चुके हैं भाजपा से इस्तीफा
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में नाम नहीं होने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं 13 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है और 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 2018 के चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और JD(S) को 37 सीटें मिली थीं। बता दें कि राज्य में एक मनोनीत सीट को मिलाकर कुल 225 विधानसभा सीटें हैं।