उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, 58 सीटों पर मुकाबला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 11 जिलों की कुल 58 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा।
कई जगहों पर घने कोहरे के बीच सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते मतदान के समय में वृद्धि की गई है।
इस चरण में सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की टक्कर है।
वोटिंग संख्या
2.27 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग
चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 2,27,83,739 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1,23,31,251 पुरुष मतदाता, 1,04,51,053 महिला और 1,435 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
चुनाव आयोग ने इन सीटों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए कुल 10,766 मतदान केंद्र और 25,849 मतदेय स्थल बनाए हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते किसी भी मतदान केंद्र पर 1,250 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
प्रत्याशी
नौ मंत्रियों समेत 623 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
प्रत्याशियों की बात करें तो पहले चरण में कुल 623 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी, जिनमें नौ मंत्री भी शामिल हैं।
जिन मंत्रियों की सीटों पर मतदान होगा, उनमें गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जलशक्ति मंत्री दिनेश खटीक शामिल हैं।
सीटें
किस जिले में कितनी सीटों पर हो रहा चुनाव?
पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें शामली, बागपत, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) की तीन-तीन, गाजियाबाद और मथुरा की पांच-पांच, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ, बुलंदशहर और अलीगढ़ की सात-सात और आगरा की कुल नौ विधानसभा सीटें शामिल हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की है जो लोगों को सुरक्षा और सुशासन प्रदान कर सके।
लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने एक केयरिंग सरकार चुनने की अपील की है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री की लोगों से कोविड नियमों का पालन करके मतदान करने की अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
जानकारी
पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में भाजपा को बड़ी सफलता मिली थी। इन 58 सीटों में से भाजपा को 53, सपा और बसपा को दो-दो और राष्ट्रीय लोकदल को एक सीट पर जीत मिली थी।
अन्य चरण
उत्तर प्रदेश में बाकी चरण के मतदान कब?
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होना है।
पहले चरण के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठवें चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के वोट डाले जाएंगे। नतीजे 10 मार्च का आएंगे।
चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा जैसी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं।