Page Loader
जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने गुपकर गठबंधन के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ने के संकेत दिए
पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के अध्यक्ष हैं फारूक अब्दुल्ला।

जम्मू-कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने गुपकर गठबंधन के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ने के संकेत दिए

लेखन Adarsh Sharma
Dec 26, 2021
08:40 pm

क्या है खबर?

नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी "सांप्रदायिक ताकतों" को हराने के लिए जम्मू-कश्मीर के अगले विधानसभा चुनाव नए गठबंधन के घटक दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। NDTV के अनुसार फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें यकीन है कि जब चुनाव आएंगे तब विभाजनकारी और साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए सभी पार्टियां साथ में आ जाएंगी। फारूक पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) के अध्यक्ष हैं।

विरोध

PAGD ने की परिसीमन आयोग की प्रारंभिक रिपोर्ट की निंदा- फारूक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि PAGD लोगों के अधिकारों और पहचान के लिए लड़ने के लिए बना एक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि PAGD ने हाल ही में एक बैठक में परिसीमन आयोग के फैसले की निंदा की। आयोग ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में जम्मू के लिए छह और कश्मीर के लिए एक विधानसभा सीट बढ़ाने की सिफारिश की है। आयोग ने ST के लिए नौ सीट और SC के लिए सात सीट आरक्षित करने की सिफारिश भी की है।

हालात

कश्मीर के हालात 90 के दशक से भी बदतर- फारूक अब्दुल्ला

फारूक ने कश्मीर की स्थिति के बारे में दावा करते हुए कहा, "यहां के हालात 90 के दशक से भी बदतर हैं, जब जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद भड़का था। क्योंकि युवाओं को लगता है कि आधुनिक भारत में उनके लिए कोई जगह नहीं है और दिल्ली की सरकार पर से उनका विश्वास उठ गया है। युवाओं के पास नौकरी नहीं है, कोई उद्योग नहीं है।" उन्होंने पूछा कि सरकार के 50,000 नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ?

देशभक्ति

मुसलमानों को साबित करनी पड़ती है देशभक्ति- अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे लगता है कि त्रासदी यह है कि हर मुसलमान, चाहे वह कश्मीर का हो या शेष भारत का, उसे लगातार यह साबित करना पड़ता है कि वह एक देशभक्त है, वह एक भारतीय है। क्यों?" उन्होंने कहा, "यह दूसरों के लिए क्यों नहीं होता है? वे हिंदुओं से क्यों नहीं पूछ सकते- 'क्या आप भारतीय हैं?' केवल मुसलमानों से ही यह सवाल क्यों होता है जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए खून बहाया है।"

न्यूज़बाइट्स प्लस

जानें क्या है गुपकार घोषणा?

पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) पांच पार्टियों का गठबंधन है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), CPI (M), अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स मूवमेंट शामिल हैं। PAGD तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य की विशेष स्थिति की बहाली की मांग करता है जिसे केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में रद्द कर दिया गया था। फारूक ने PAGD के गठन के बाद कहा था कि गठबंधन जम्मू-कश्मीर के अगस्त 2019 से पहले वाली स्थिति को बहाल करने के लिए प्रयास करेगा।