पश्चिम बंगाल: ED सुरक्षा बलों के साथ दोबारा TMC नेता के घर पहुंची
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची।
पिछली बार हुए हमले से सबक लेते हुए टीम अपने साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को लेकर गई है। उसके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस है।
खबरों के मुताबिक, मौके से शाहजहां शेख फरार बताए जा रहे हैं।
छापा
24 गाड़ियों में पहुंची है ED की टीम
करीब 19 दिन पहले 5 जनवरी को इसी गांव में शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची टीम पर हमला हुआ था। स्थानीय लोगों ने पथराव कर टीम को खदेड़ा था।
इसे देखते हुए ED की टीम इस बार 24 गाड़ियों से गांव में पहुंची है। बता दें कि ED कथित राशन घोटाले को लेकर पूरे पश्चिम बंगाल में जांच कर रही है।
शाहजहां राज्य सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी हैं। मलिक घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं।
घोटाला
क्या है राशन घोटाला?
बंगाल की TMC सरकार पर आरोप है कि कोविड लॉकडाउन के दौरान राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में कई अनियमितताएं हुईं और खाद्यान्न वितरण में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ।
उस समय मलिक खाद्य मंत्री थे। सबसे पहले बंगाल के तत्कालीन राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 2020 में ये मामला उठाया था और कहा था कि राज्य में PDS में घोटाला हुआ, जो कोरोना के समय और बढ़ गया।
मामले में कांग्रेस और भाजपा ने भी TMC को घेरा था।