जेल में शाही जिंदगी जी रहे हैं सत्येंद्र जैन, सह-आरोपियों से मिल रहे- ED
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन जांच को प्रभावित कर रहे हैं।
एजेंसी ने अदालत ने CCTV फुटेज सौंपकर बताया है कि जैन जेल के अंदर शाही जिंदगी जी रहे हैं। वह मामले के सह-आरोपियों से नियमित तौर पर मिलकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय एजेंसी को यह फुटेज तिहाड़ जेल प्रशासन ने ही मुहैया कराई है।
पृष्ठभूमि
मई में गिरफ्तार हुए थे जैन
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया था।
उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।
आरोप
जैन को जेल में मिल रही सारी सुविधाएं- ED
अदालत में दायर हलफनामे में जांच एजेंसी ने कहा है कि तिहाड़ जेल में बंद जैन को मालिश समेत सभी सुविधाएं मिल रही हैं। दिल्ली सरकार के जेल विभाग का प्रभार संभाल रहे जैन अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
एजेंसी ने कहा कि जेल अधीक्षक रोजाना जैन से मुलाकात कर रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। इसके अलावा उन्हें अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जेल में घर का बना हुआ खाना पहुंचाया जा रहा है।
आरोप
ED ने लगाए ये आरोप
ED ने यह भी आरोप लगाया है कि जैन की पत्नी पूनम जैन अकसर उनसे मिलने जेल की सेल में आती हैं, जो नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा जैन जेल में बंद मामले के दूसरे आरोपियों अंकुश जैन और वैभव जैन से भी मिल रहे हैं।
वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि ED ने उस सेल और वार्ड की CCTV फुटेज मांगी थी, जिसमें जैन को बंद किया गया है।
प्रतिक्रिया
जेल प्रशासन ने आरोपों पर क्या कहा?
दूसरी तरफ जेल प्रशासन का कहना है कि जैन की सेल में बाहर से मिलने कोई नहीं आता है। हालांकि, बंदियों की गिनती के समय बंदी एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। जिन सह-आरोपियों की बात की जा रही है, वो जैन की वार्ड में ही बंद हैं और वो आपस में बात कर सकते हैं। बंदियों की गिनती के बाद जब सभी लोग अपनी-अपनी सेल में चले जाते हैं, तब वे एक-दूसरे से बात नहीं कर सकते।