दिल्ली: शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
क्या है खबर?
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।
कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही थी। ED ने सिसोदिया को 9 मार्च को जेल से गिरफ्तार किया था। इससे पहले CBI उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी थी।
बताया जा रहा है कि सिसोदिया अब हाई कोर्ट में अपील करेंगे।
सुनवाई
एक दिन पहले CBI मामले में लगा था झटका
इससे एक दिन पहले गुरुवार को कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जुड़े मामले की सुनवाई में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ा दी गई थी।
सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने आरोपपत्र की प्रति न मिलने पर आपत्ति जताई थी। इस पर कोर्ट ने शुक्रवार तक CBI को सिसोदिया को आरोपपत्र की ई-कॉपी देने को कहा है।
मामले पर अगली सुनवाई 12 मई को होगी, तब तक सिसोदिया जेल में ही रहेंगे।