दिल्ली: मंत्री आतिशी का दावा- भाजपा में शामिल होने को कहा गया, वर्ना ED करेगी गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भाजपा ने मेरे एक बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है। मुझसे कहा गया है कि या तो मैं भाजपा में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर बचा लूं या बढ़ा लूं। अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो मुझे ED द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।"
AAP के 4 और नेताओं को किया जाएगा गिरफ्तार- आतिशी
आतिशी ने खुलासा किया कि आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा AAP के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करवा सकती है। उन्होंने कहा, "वह (भाजपा) मुझे गिरफ्तार करेंगे और इसके अलावा सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे।" उन्होंने कहा कि AAP के बड़े नेता जेल में हैं, अब आगे अन्य को भी समन भेजा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ दिनों में उनके और उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी होगी।