राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का एक और मामला, RSS को बोला था 'कौरव'
मानहानि से जुड़े मामलों में राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके खिलाफ उत्तराखंड के हरिद्वार में मानहानि का एक और मामला दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है, जिसकी सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। बता दें कि एक भाषण में राहुल ने RSS को '21वीं सदी के कौरव' कहा था।
RSS कार्यकर्ता ने अपनी शिकायत में क्या कहा?
राहुल के खिलाफ मानहानि का ये केस RSS कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने अपने वकील अरुण भदौरिया की ओर से न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवसिंह की अदालत में दर्ज कराया है। कमल ने कहा, "देश में कहीं पर भी कोई विपत्ति आती है तो RSS अहम भूमिका निभाता है। इस वजह से देशवासियों की भावनाएं RSS के साथ जुड़ी हुई हैं। RSS का कार्यकर्ता होने के नाते राहुल गांधी के बयान से मैं आहत हुआ हूं।"
राहुल पर ये भी आरोप
कमल ने कहा, "राहुल ने कहा कि संघ के लोग हर-हर महादेव नहीं कहते, जय श्रीराम नहीं कहते, जो राहुल गांधी की मानसिकता का परिचय देती है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान तपस्वियों का देश है, न की पुजारियों का, जबकि भारत 110 करोड़ सनातनियों का देश है।" कमल ने ये भी कहा है कि इस मामले में 11 जनवरी को राहुल को नोटिस भी भेजा गया था, जिसका राहुल की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
राहुल ने क्या कहा था?
राहुल ने 9 जनवरी, 2023 को हरियाणा के अंबाला में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए RSS को 21वीं सदी का कौरव बताया था। उन्होंने कहा था, "कौरव कौन थे? मैं आपको सबसे पहले 21वीं सदी के कौरवों के बारे में बताऊंगा। वे खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथ में लाठी रखते हैं और शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 सबसे अरबपति लोग कौरवों के साथ खड़े हैं।"
राहुल पर चल रहे हैं मानहानि के 4 मामले
राहुल के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर मानहानि के 4 मामले चल रहे हैं। महाराष्ट्र के भिवंडी और मझगांव, असम के गुवाहाटी और झारखंड की राजधानी रांची में राहुल के खिलाफ मानहानि के मुकदमे चल रहे हैं। इनमें महात्मा गांधी की हत्या का आरोप RSS पर लगाने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर बोलने, संघ सदस्यों द्वारा मंदिर में प्रवेश न करने देने और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को RSS से जोड़ने के आरोप हैं।
मानहानि मामले के कारण रद्द हो चुकी है राहुल की संसद सदस्यता
बता दें कि मानहानि से जुड़े एक मामले में सजा होने के बाद ही राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक की एक रैली में राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है। इस पर उनके खिलाफ सूरत में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी।